Fashion

ayodhya ram mandir Ram Navami festival ramlala surya tilak sadhu amar das shared experience


Ayodhya News: अयोध्या में राम नवमी के अवसर रामलला का सूर्य तिलक हुआ. इस अनोखे पल को देशभर के लोगों ने अपने घरों पर टीवी के माध्यम से देखा. तो वहीं लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं इस अद्भुत और अलौकिक दृश्य के देखने के लिए अयोध्या पहुंचे. जब सूर्य की किरणे रामलला के मस्तिष्क पर शोभा बढ़ा रही थी. तब इस अनोखे नजारे का हर कोई गवाह बना रहा.

अयोध्या में इस बार में रामनवमी को लेकर श्रद्धालुओं में अलग ही जोश और उत्साह दिखाई दिया. इस बार रामलला का जन्मोत्सव उनके भव्य मंदिर में मनाया गया. सालों के इंताजार के बाद बनकर तैयार हुए रामलला के भव्य मंदिर का 22 जनवरी 2024 को भव्य उद्घाटन किया गया. ये पहला मौका है जब रामलला का तिरपाल में नहीं बल्कि भव्य मंदिर जन्मोत्सव मनाया गया. राम नवमी को लेकर रामभक्तों में एक अलग ही तरीके का उत्साह देखने मिला. श्रद्धालुओं ने इस अद्भुत नजारे को बखान खुद किया है.

क्या बोलें साधु अमर दास? 
राम नवमी के अद्भुत दृश्य को साधु अमर दास ने अपने शब्दों में बखान किया है. साधु अमर दास ने कहा कि, आज राम नवमी ऐसी लग रही है कि भगवान श्रीराम यहां आकर साक्षात विराजमान हैं, यहां बड़ी तदाद भक्त अपने आराध्य प्रभु श्रीराम का दर्शन और कृपा पाने के लिए अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. राम नवमी के दिन ऐसा लग रहा है जैसे परमात्मा स्वयं धरती पर उतर कर भ्रमण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, जहां देखो वहीं राम भक्तों की भीड़ दिखाई दे रही है. हर तरफ सिर्फ जय श्रीराम का उद्घोष सुनाई पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि, 500 वर्ष बाद ऐसा लग रहा है कि सतयुग फिर से आ गया है. जो भी भक्त भगवान श्रीराम की आराधना सच्चे मन से करेगा, उनके जीवन में कभी कोई कमी नहीं आएगी. वहीं सूर्य तिलक पर उन्होंने कहा कि भगवान की लीला है कि वह स्वयं अपने ललाट पर सूर्य तिलक चमका कर दिखा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Kanpur Road Accident: कानपुर में राम नवमी के दिन श्रद्धालुओं से भरा ओवरलोड लोडर पलटा, हादसे में तीन लोगों की मौत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *