Ayodhya Ram Mandir Inauguration Temple Doors Made Of Gold See Photos Ann
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में भगवान श्रीराम का दिव्य भव्य मंदिर बन रहा है और मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को की जाएगी. भगवान श्रीराम के मंदिर में कुल 24 दरवाजे होंगे जिसमें 14 दरवाजे स्वर्ण जड़ित होंगे जो 12 फीट ऊंचे और 8 फीट चौड़े होंगे. अभी तक राम मंदिर में एक दरवाजा स्वर्ण जड़ित लगाया गया है. आने वाले तीन दिनों में 13 दरवाजे और लगाए जाएंगे. ये दरवाजा गर्भगृह की ऊपरी मंजिल पर लगाये जा रहे हैं.
गर्भगृह में सिर्फ एक दरवाजा होगा इसके चौखट के ऊपर भगवान विष्णु की शयन मुद्रा में चित्र को उकेरा गया है. भगवान रामलला के मंदिर में कुल 5 प्रवेश द्वार होंगे. इनमें पहला सिंह द्वार, दूसरा नृत्य मंडप, तीसरी रंग मंडप, चौथा कौली और पांचवां गर्भगृह और परिक्रमा द्वार शामिल होगा. राम मंदिर के किसी भी हिस्से में स्टील का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. मंदिर में कुल 212 पिलर और 330 बीम होंगे. इसके अलावा निचली इमारत में कुल 106 खंभे होंगे. इन सभी चीजों से मंदिर ज्यादा मजबूत बनेगा.
कोई भी आपदा नहीं कर सकती मंदिर को प्रभावित
राम मंदिर तीन मंजिला बन रहा है. इस मंदिर की खास बात ये होगी कि भविष्य में कभी भी किसी भी प्रकार की कोई भी आपदा मंदिर को प्रभावित नहीं कर सकती है. जिस गर्भगृह में भगवान रामलला विराजमान होंगे उस गर्भगृह की खास बात ये होगी कि रामनवमी के दिन ठीक 12 बजे भगवान रामलला के मस्तिक को सूर्य की किरण ललाटीत करेगी. भगवान रामलला के मंदिर में जिन दरवाजों को लगाया जा रहा है उनकी लकड़ी महाराष्ट्र के चंद्रपुर से लाई गई है.
खास लकड़ी से बनाए जा रहे दरवाजे
महाराष्ट्र के चंद्रपुर की लकड़ी से दरवाजे का निर्माण कार्य किया जा रहा है और इस लकड़ी की खास बात है कि इनमें वर्षों तक किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं आ सकती है. इन दरवाजों को बनाने के लिए चेन्नई से कारीगर भी आए हैं. जो महाराष्ट्र के चंद्रपुर की लकड़ी से भगवान रामलला के मंदिर के लिए दरवाजे और खिड़कियां बना रहे हैं. जो अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें भगवान रामलला के मंदिर में सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.
ये भी पढ़ें-