Ayodhya Ram Mandir Inauguration SP Chief Akhilesh Yadav First Reaction After Pran Pratishtha | Ram Mandir Inauguration: प्राण प्रतिष्ठा के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव बोले
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद भक्तों का उत्साह चरम पर है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बने. प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुभ मुहूर्त में संपन्न हुआ. राम मंदिर उद्घाटन के बाद भक्तों की खुशी का ठिकाना नहीं है. हर कोई अलग-अलग तरीकों से राम के आने का स्वागत कर रहा है. शाम को घरों और गलियों को दीपों से सजाया गया है. पटाखे फोड़ कर भी राम भक्त खुशी जता रहे हैं. मंदिरों, मठों और शिवालयों में भजन कीर्तन का दौर जारी है. इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) की भी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.