News

Ayodhya Ram Mandir Inauguration Seema Haider Sings Meri Jhopadi Ke Bhagya Khul Jaenge Bhajan In Noida


Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में खुशी का माहौल है. इस बीच पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर भी राम भक्ति में लीन दिखीं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक समारोह में न केवल जय श्रीराम का नारा लगाया बल्कि भजन भी गाया.

सीमा ने कहा, “मैं राम मंदिर से बेहद खुश हूं और भगवान ने चाहा तो हम बहुत जल्दी राम मंदिर जाएंगे.” बता दें कि ग्रेटर नोएडा के रघुपुरा में महाराणा प्रताप सेना सनातन धर्म जन जागरण यात्रा निकाली. इस यात्रा के तहत लोगों को हनुमान चालीसा बांटी गई.

सीमा हैदर ने गाया भजन 
इस यात्रा में सीमा हैदर और उनके पति सचिन मीणा भी शामिल हुए . इसके अलावा यात्रा में सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने भी हिस्सा लिया. समारोह में जहां सीमा हैदर ने ‘मेरी झोंपड़ी के भाग्य खुल जाएंगे, राम आएंगे’ भजन गाया तो वहीं उनके बेटे ने हनुमान चालीसा सुनाया. 

22 जनवरी के दिन क्या करेंगी सीमा?
यूपी तक से बात करते हुए सीमा हैदर ने बताया कि 22 जनवरी के दिन को वह त्योहार की तरह मनाएंगीं. उस दिन वह घर सजाएंगी और दीये भी जलाएंगी. उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उन्होंने खास तैयारियां कीं हैं. सीमा ने बताया कि वह राम मंदिर के अलावा अपने पति सचिन के साथ मथुरा और वृंदावन भी जाना चाहतीं हैं.

नेपाल के रास्ते भारत आई थीं सीमा हैदर
सीमा हैदर 2023 में नेपाल के रास्ते अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने भारत आईं थीं. सचिन और सीमा की दोस्ती पबजी खेलते हुए हुई थी. सीमा के चार बच्चे हैं. सीमा पर पाकिस्‍तानी एजेंट होने के लगातार आरोप लगते रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Spicejet Video: एयरलाइंस की गलती से फ्लाइट के टॉयलेट में 1 घंटे तक बंद रहा पैसेंजर, कंपनी ने मांगी माफी, किराया भी लौटाया



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *