News

Ayodhya Ram Mandir Inauguration Pm Modi Will Be Main Host Of Pran Pratishtha Says Pandit Laxmikant Dixit


Ram Mandir Pran Pratishtha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य यजमान होंगे. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य अर्चक (पूजा कराने वाला) की भूमिका निभाने जा रहे पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने उन खबरों का खंडन किया कि ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े अनुष्ठान में यजमान होंगे. 

लक्ष्मीकांत दीक्षित ने बुधवार (17 जनवरी) को मीडिया को बताया कि पीएम मोदी ही मुख्य यजमान होंगे. वह आज बुधवार को वाराणसी से अयोध्या के लिए रवाना हुए. उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया कि वो पूर्व में राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ स्थित भगवान राम मंदिर और ओडिशा के एक मंदिर में भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न करा चुके हैं.

सरयू नदी के तट पर कलश पूजन
इस बीच अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले किए जा रहे अनुष्ठानों के तहत दूसरे दिन सरयू नदी के तट पर कलश पूजन किया गया. मंदिर ट्रस्ट के एक सदस्य ने यह जानकारी दी और कहा कि अनुष्ठानों का सिलसिला 22 जनवरी तक जारी रहेगा.

अनुष्ठानों का सिलसिला जारी
अनुष्ठानों का सिलसिला मंगलवार को शुरू हुआ था. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा, उनकी पत्नी और अन्य लोगों ने सरयू नदी तट पर कलश पूजन किया. इसके पहले राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा था कि अनुष्ठान शुरू हो गया है और 22 जनवरी तक जारी रहेगा. 11 पुजारी सभी देवी-देवताओं का आह्वान करते हुए अनुष्ठान कर रहे हैं.

गौरतलब है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 11 दिवसीय अनुष्ठान कर रहे हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी थी.

यह भी पढ़ें- ‘असली’ शिवसेना की लड़ाई: शिंदे गुट की याचिका पर HC का स्पीकर को नोटिस, उद्धव की अर्जी पर 22 जनवरी को SC में सुनवाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *