Fashion

Ayodhya Ram Mandir Inauguration Jaipur Artist Created Lord Ram Artwork On Pencil Tip ANN


Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जोर शोर से तैयारियां हो रही हैं. साथ ही प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर भक्त और कलाकार अपने स्तर पर नए-नए काम भी कर रहे हैं. इस बीच राजस्थान (Rajasthan) में भी इसका पूरा असर दिखाई दे रहा है. जयपुर (Jaipur) के महेश नगर में रहने वाले गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति की एक कलाकृति इन दिनों चर्चा में है. मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने पेंसिल की नोक पर श्रीराम की कलाकृति बनाई है.

नवरत्न प्रजापति ऐसा करने वाले जयपुर के पहले कलाकार हैं. नवरत्न प्रजापति ने पेंसिल की नोक पर अति सूक्ष्म श्री राम की कलाकृति बनाई है. मूर्ति के बारे में नवरत्न ने बताया कि पेंसिल की नोक पर बनाई गई भगवान राम की कलाकृति को बनाने में उन्हें करीबन पांच दिन का समय लगा है. इसकी लंबाई 1.3 सेंटीमीटर है. इस कलाकृति में एक हाथ में धनुष तो दूसरे हाथ में बाण को तराश कर भगवान राम की मूर्ति बनाई गई है. 

राम मंदिर ट्रस्ट को भेंट की जाएगी कलाकृति
यह मूर्ति राम म्यूजियम में रखने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट को भेंट की जाएगी. इससे पहले नवरत्न ने 2 एमएम की लकड़ी की चम्मच बनाई थी. इसके अलावा पेंसिल की नोक पर भगवान गणपति, भगवान महावीर स्वामी, महाराणा प्रताप, वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, डॉ भीमराव अंबेडकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 101 कड़ी चैन की भी बना चुके हैं, इसे गले में भी पहना जा सकता है. 

सैंड आर्टिस्ट ने बनाई राम मंदिर की कलाकृति
वहीं दूसरी तरफ अजमेर जिले के पुष्कर के एक सैंड आर्टिस्ट ने राम मंदिर की कलाकृति बनाई है. इस कलकृति को पिछले एक महीने से बनाया जा रहा था. सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने बताया कि पिछले एक महीने से सैंड पार्क में वह मंदिर की कलाकृति बना रहे थे. हर दिन इसपर उन्होंने दो से चार घंटे काम किया और इसमें 1000 टन से ज्यादा रेत काम में लाई गई.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *