Ayodhya Ram Mandir Extends visiting hours gates now open from 6 am Check Darshan Time
UP News: अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन के लिए समय बढ़ा दिया गया है. अब अयोध्या में राम मंदिर सुबह 7 बजे के बजाय एक घंटा पहले सुबह 6 बजे खुलेगा. मंदिर ट्रस्ट के मीडिया सेंटर की तरफ से दी गई जानकारी में राम मंदिर के नए शेड्यूल की जानकारी दी गई है. जिसमें संशोधित आरती का समय और राम मंदिर के दर्शन का समय भी शामिल है, जो आज सोमवार से लागू हो गया.
राम मंदिर के संशोधित शेड्यूल के अनुसार, भक्त श्रृंगार आरती के बाद सुबह 6:30 बजे से 11:50 बजे तक मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं. इसके बाद राजभोग आरती के लिए मंदिर दोपहर 12 बजे बंद हो जाएगा, दर्शन के लिए समय दोपहर 1 बजे से शाम 6:50 बजे तक फिर से शुरू होगा, जिसके बाद शाम 7 बजे संध्या आरती होगी.
बता दें कि जब से राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है तभी से अयोध्या में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिलती है. कभी-कभी त्योहार के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ के सामने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी फेल हो जाती है. भले ही राम मंदिर का निर्माण अभी पूरा न हुआ हो लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखने को नहीं मिली है.
राम मंदिर के निर्माण को लेकर हाल ही में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम ट्रस्ट के महासचिव एवं विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने कहा था मंदिर का काफी काम अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा.
इससे पहले राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि राम मंदिर परिसर में 20 एकड़ जमीन पर उद्यान विकसित किया जाएगा. उन्होंने बताया था कि मंदिर के भूतल, प्रथम और द्वितीय तल के अंदर मूर्तियां उकेरे जाने का काम चल रहा है जो मार्च तक पूरा होगा. मार्च तक ही प्रथम तल पर राम दरबार की प्रतिष्ठा, द्वितीय तल के गर्भगृह में राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के रामायण का संग्रह सुनिश्चित किया जाएगा.
अखिलेश यादव ने ‘मिशन-27’ को लेकर किया बड़ा ऐलान, महिलाओं के लिए सपा शुरू करेगी ये नई योजना