Ayodhya Ram Mandir CM Yogi Chief Secretory Reached Ayodhya Took Stock Of Arrangements – CM योगी के निर्देश पर अयोध्या पहुंचे प्रमुख सचिव, लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा
अयोध्या:
श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद दर्शनार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सुगम दर्शन करवाए जाने के निर्देशों का साफ असर दिख रहा है. मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद द्वारा शुक्रवार को अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.
यह भी पढ़ें
गणतंत्र दिवस के बीच प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर का मंडलायुक्त, जिला अधिकारी और पुलिस महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक सुरक्षा आदि अधिकारियों के साथ भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं को दर्शन करने हेतु सुगमता पूर्वक आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
बता दें कि श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दर्शनार्थियों के दर्शन करने, अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था और अन्य आवागमन व्यवस्थाओं को लेकर नियमित समीक्षा की जा रही है. इसी क्रम में प्रमुख सचिव गृह द्वारा अयोध्या भ्रमण किया गया. वहीं इससे पहले प्रातः काल भी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया था. सभी श्रद्धालु श्रद्धा पूर्वक पंक्तिबद्ध होकर दर्शन कर रहे हैं तथा प्रसाद भी प्राप्त कर रहे हैं.
श्रीराम लला की आरती और दर्शन का समय भी हुआ जारी
भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने आरती और दर्शन की समय सूची जारी की है. विश्व हिन्दू परिषद के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के अनुसार श्रीराम लला की मंगला आरती साढ़े चार बजे, श्रृंगार आरती (उत्थान आरती) सुबह साढ़े छह बजे होगी. इसके बाद भक्तों को दर्शन सात बजे से कराया जाएगा. वहीं भोग आरती दोपहर बारह बजे, संध्या आरती शाम साढ़े सात बजे तथा रात्रि नौ बजे भोग आरती और शयन आरती रात दस बजे होगी. सुबह मंगला आरती के दौरान मंदिर के कपाट आम दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेंगे.