Fashion

Ayodhya Ram Mandir 20 new priests deployed in the service of Ramlala involved in Aarti and Shrangar ANN


UP News: श्री राम जन्मभूमि मंदिर में अब 20 नए पुजारी रामलला की सेवा में तैनात होंगे. इन सभी को बुधवार को नियुक्ति पत्र भी प्रदान कर दिए गए हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की धार्मिक समिति द्वारा प्रशिक्षण के बाद इन सभी को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं. श्री राम जन्मभूमि परिसर में निर्माणाधीन अन्य मंदिरों के लिए भी अतिरिक्त पुजारियों की आवश्यकता होगी जिसके लिए भी प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से प्रशिक्षित पुजारियों की नियुक्ति की जाएगी.

दिसंबर 2023 से श्री राम जन्मभूमि मंदिर के लिए अर्चक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ था. लगभग 6 माह के प्रशिक्षण के दौरान उन्हें श्री राम जन्मभूमि मंदिर में पूजन अनुष्ठान की विधि समझाई गई. श्री राम मंदिर ट्रस्ट की धार्मिक समिति के वैदिक विद्वानों ने इन सभी को प्रशिक्षित किया ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत इन सभी का आवेदन स्वीकार किया गया था और इन्हीं आवेदन कर्ताओं में से 24 आवेदकों का चयन हुआ था. जिसमें से दो शुरुआत में ही चले गए थे जबकि एक अभ्यर्थी को सत्यापन के बाद हटा दिया गया था. 20 अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण सत्र पूरा किया और अब इन सभी की नियुक्ति हो गई है.

श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भ गृह और भविष्य में प्रथम तल जहां राम दरबार स्थापित किया जाएगा उसके अलावा परकोटे के भीतर निर्माण हो रहे अन्य 6 मंदिरो में इनकी तैनाती होगी. फिलहाल अभी यह सभी अर्चक मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के नेतृत्व में रामलला के भोग राग पूजा पाठ आरती और श्रृंगार में शामिल होंगे. हालांकि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद से ही अलग-अलग ग्रुप में इन अर्चकों को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भी व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया है. श्री राम मंदिर ट्रस्ट सूत्रों की मानें तो इनकी योग्यता के अनुसार ही यह चयन किया जाएगा कि कौन किस स्थान पर भविष्य में नियुक्त किया जाएगा. परकोटे के भीतर बनने वाले 6 मंदिरो में प्रत्येक मंदिर में सुबह 4 बजे से रात्रि 11 बजे के बीच 3 से 4 अर्चक रहेंगे. इसी तरह कुबेर टीले पर भगवान शिव के मंदिर में भी इन्हीं अर्चकों की तैनाती होगी सबसे अधिक अर्चक श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की सेवा में तैनात किए जाएंगे.

श्री राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि ऐसा है 20 पुजारी जो हमारे यहां 6 माह से प्रशिक्षण ले रहे थे. जिनका चयन किया गया था करीब 2000 लोगों में इन सब का प्रशिक्षण पूरा हो गया तो कल ट्रस्ट द्वारा इनको नियुक्ति पत्र दिया गयाय इनकी ड्यूटी मंदिर में कई बार लगाई जा चुकी है आगे भी जब हमारा राम दरबार बन जाएगा और अन्य मंदिर बन जाएंगे तो वहां भी लगाई जाएगी.

Swapna Shastra: सपने में मृत माता-पिता का दिखाई देने का क्या अर्थ होता है, क्या इसे अनदेखा करना चाहिए?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *