Ayodhya Police Control Room In Ram Mandir Complex Drawn To Build For Security Purpose ANN
Ram Mandir News: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) शामिल होंगे. ऐसे में श्री राम मंदिर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए श्री राम जन्मभूमि परिसर में ही पुलिस कंट्रोल रूम बनाने का खाका खींचा गया और अब इस पर काम शुरू हो गया है. गुरुवार को बाकायदा वैदिक ब्राह्मण की मौजूदगी में निर्माण के पहले भूमि पूजन किया गया, जिसके यजमान श्री राम जन्मभूमि परिसर के पुलिस अधीक्षक सुरक्षा पंकज पाण्डेय रहे. इस पूजन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहे.
अयोध्या में हनुमानगढ़ी रेलवे स्टेशन समेत कई स्थानों पर आतंकी हमले की कोशिश हो चुकी है. 2005 में श्री राम जन्मभूमि परिसर में भी सुनयोजित आतंकी हमला हुआ था. हालांकि इस हमले के दौरान सुरक्षाबलों ने पांचों आतंकियों को मार गिराया था. इसलिए श्री राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ इसकी सुरक्षा को लेकर भी मंथन शुरू हुआ था. सुरक्षा कमेटी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के लिए एक अलग कंट्रोल रूम बनाने की योजना बनाई थी, जिसके लिए श्री राम जन्मभूमि परिसर के दोनों तरफ सुरक्षा कंट्रोल रूम भवन बनाने, ऑफिस और आवास के लिए जमीन आवंटित की गई थी. अब उसी भूमि पर सुरक्षा कंट्रोल रूम निर्माण से पहले भूमि पूजन किया गया.
राम मंदिर परिसर में बनेगा पुलिस कंट्रोल रूम
महासचिव चंपत राय श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कहा कि राम जन्मभूमि के पश्चिमी और उत्तरी कोने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस कंट्रोल रूम बनाने के लिए लगभग 12000 स्क्वायर फीट जमीन अलॉट की थी. पुलिस कंट्रोल रूम राम जन्मभूमि के निकटतम होना चाहिए, जिस किसी भी परिस्थिति का सामना कम समय में किया जा सके. उसके लिए यह स्थान सब प्रकार से उत्तम है बहुत प्रसन्नता की बात है. आज इस स्थान पर भूमि पूजन हुआ और जो स्थान उचित लगा वहां पांच शिलाएं रख दी गई. अर्थात इस कार्य का प्रारंभ हो गया बहुत जल्दी 1 साल में यह भवन बनकर तैयार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: UP Politics: ‘मेरा नाम सबसे ऊपर…कौन काटेगा’, यूपी कैबिनेट विस्तार के बीच ओम प्रकाश राजभर के बयान ने बढ़ाई हलचल