Fashion

Ayodhya News Newborn Child Death In Hospital SP Leader Pawan Pandey Demanded Action Against Culprits ANN


Ayodhya News: अयोध्या में नर्स की लापरवाही से नवजात बच्चे की मौत पर अब सियासत शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी ने इस मामले को मुद्दा बनाया है. समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर बच्चे की मौत पर सीएचसी मसौधा के डॉक्टर और नर्स पर कार्रवाई की मांग की है. अयोध्या के कौशलपुरी कॉलोनी में रहने वाले राम पुकारे यादव ने प्रसव के लिए अपनी पत्नी स्वाति यादव को सीएचसी मसौधा में भर्ती कराया था.

वहां पर गलत तरीके से प्रसव कराया गया, जिसके कारण बच्चे के जांघ की हड्डी टूट गई. इसके बाद उन्होंने बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने गलत तरीके से प्रसव कराने को लेकर स्थानीय पूरा कलंदर थाने में तहरीर दी थी. लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया.

बच्चे के पिता ने क्या कहा? 

राम पुकारे यादव ने कहा कि 3 जनवरी को हम अपनी पत्नी को सीएससी मसौधा में भर्ती कर आए थे. लगभग 10:30 हमसे जांच की रिपोर्ट मांगी गई. उस जांच रिपोर्ट में हमारा बच्चा उल्टा था. उन्होंने कहा अभी आपको जब बुलाया जाएगा तब आप आना और जांच भी नहीं किया. उसके बाद अस्पताल वालों ने बताया कि बच्चे की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है. आगे कहीं आप जाते हैं तो जिम्मेदारी हमारी नहीं है. हमें इतना भयभीत कर दिया गया कि अगर तुरंत डिलीवरी नहीं कराई गई तो बच्चा खत्म हो सकता है.

अंदर लेबर रूम में ले जाकर के हमसे कहा कि ₹10000 दीजिए सब कुछ हम नॉर्मल करा देंगे. जच्चा और बच्चा को दोनों को बचा लेंगे. मैंने उनसे कहा कि मेरे पास इतना पैसा नहीं है, अगर आप कहें तो ऑनलाइन ट्रांसफर कर दें. मेरे पास ₹7000 थे. उन्होंने ₹7000 ले लिए. पैसा लेने के बाद मुझे बाहर भेज दिया गया. बच्चे की डिलीवरी के बाद बच्चे के पैर में स्वेलिंग आ रही थी. हल्का सा पैर में फ्रैक्चर आ रहा है. बोले कहीं आप प्राइवेट दिखा लीजिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया और फिर उसके बाद वहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया. लखनऊ से लौट के आने के बाद हमने सीएससी अधीक्षक को हमने एप्लीकेशन दिया.

सपा नेता ने की कार्वाई की मांग

सपा नेता और पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे का कहना है कि जो प्रसव सीएचसी पर नहीं हो सकता था वह प्रसव नॉर्मल कराया गया. 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी गई थी. जिसमें से मृतक बच्चे के पिता ने 7 हजार रुपए दिए. इसके बाद नॉर्मल प्रसव कराया गया था. प्रसव के दौरान बच्चे की जांघ की हड्डी टूट गई थी और इलाज के दौरान मौत हो गई. सपा नेता की मांग है कि हत्या के दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए. डॉक्टर और नर्स बर्खास्त होने चाहिए ताकि दोबारा किसी प्रसूता के साथ ऐसी अमानवीय कृत ना हो सके.

ये भी पढ़ें: UP Police Constable Exam: शादी से पहले यूपी पुलिस भर्ती का एग्जाम देने पहुंचा दूल्हा, परीक्षा केंद्र पर देखते रह गए लोग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *