News

Ayodhya MP Awadhesh Prasad slams BJP in English says I belong to Scheduled caste My Sub caste is pasi


Awadhesh Prasad Slams BJP:  बाबा साहेब अंबेडकर के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है. सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर के अपमान को हमारे जैसा कार्यकर्ता, आज जो भी है संविधान के कारण है. उन्होंने कहा कि आई बिलांग टू शेड्यूल कास्ट, माय सब कास्ट इज पासी… सो व्हाट एवर आई एम, तो मैं समझता हूं कि वह सब बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की देन है.  

अवधेश प्रसाद ने कहा कि गृहमंत्री ने बहुत ही गैर जिम्मेदाराना स्टेटमेंट दिया है. वह एक तरह से वायलेशन ऑफ इंडियन कांस्टिट्यूशन एज वेल एज प्रेंबल ऑफ द कांस्टिट्यूशन, जो हमारे संविधान की आत्मा है वी कैन नॉट टॉलरेट दिस. 

जनता के मुद्दों को सॉल्व नहीं कर पाई भाजपा सरकार

अवधेश प्रसाद से जब ये पूछा गया कि अमित शाह का कहना है कि उनके बयानों को कांट-छांट के बताया जा रहा है… इसको लेकर अवधेश प्रसाद ने जवाब में कहा, “नो नो नो… बीजेपी क्या कहती है, क्या करती है इट इज वेल नोन कंट्री एंड सो फार एज हम सदन नहीं चलने देना चाहते. सदन चलाने कि जिम्मेदारी सत्ता और विपक्ष की होती हैं. हम इसे मानते हैं, लेकिन बहुत कुछ जिम्मेदारी सत्ता पक्ष की होती है, लेकिन अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि 25 नवंबर से सदन आहूत हुआ था, आज हम आपसे बात 18 दिसंबर को. इसमें सदन बहुत कम चला है. वो इसलिए क्योंकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जनता का ज्वलंत मुद्दों से हटकर सॉल्व नहीं कर पाई. 

‘कमाल की है उत्तर प्रदेश की सरकार’

अवधेश प्रसाद ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे महंगाई का मुद्दा हो या चाहे देश में करोड़ो नौजवानों का. किसी भी देश की दौलत हीरे जवाहरात, सोना चांदी नहीं होते, दौलत हमारे इंसान हैं, हमारे युवा हैं. आज देश के किसान दिल्ली आना चाहते हैं, लेकिन उनके ऊपर आंसू गैस के गोले छोड़े जाते हैं. ठंडा पानी डाला जाता है और हमारे प्रधानमंत्री विश्वगुरु बनना चाहते हैं. देश में एक ओर 80 फीसदी किसान परेशान है. हम लोग खेती करते हैं, किसानी करते हैं, लेकिन अबकी बार उत्तर प्रदेश में जो खाद नहींं मिली है. बाबा बाबा हैं, योगी आदित्यनाथ पता नहीं क्या बोल रहे हैं. उत्तर प्रदेश में कमाल की सरकार है. सत्ता पक्ष के लोग कहते हैं कि विपक्ष के लोग सदन नहीं चलने देना चाहते हैं. ये सरासर गलत और तथ्यों के परे है. हम सदन चलाना चाहते हैं और जनता के मुद्दों को सामने रखना चाहते हैं, लेकिन भाजपा सरकार सदन नहीं चलाना चाहती. 

यह भी पढ़ें- ‘कम से कम आप तो राहुल के…’, अंबेडकर विवाद पर अमित शाह ने खरगे को दे डाली ये नसीहत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *