Sports

Avinash Mishra Evicted: फिनाले से पहले बेघर हुए अविनाश मिश्रा, ये तीन बने शो के फाइनलिस्ट


Avinash Mishra Evicted: फिनाले से पहले बेघर हुए अविनाश मिश्रा, ये तीन बने शो के फाइनलिस्ट

Avinash Mishra Evicted: अविनाश मिश्रा हुए घर से बेघर


नई दिल्ली:

Avinash Mishra Evicted: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चुका है और शो का रोमांचक अंत दर्शकों के सामने है. एविक्शन का सिलसिला भी चालू हो गया है. अब तक गेम से दो प्रतिभागी बाहर हो चुके थे (ईशा और चुम) और अब तीसरा एविक्शन भी हो गया है. ईशा सिंह और चुम दरांग के बाद अब अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra Eviction) भी एविक्ट हो गए हैं. अविनाश  का बिग बॉस ट्रॉफी जीतने का सपना इस सीजन में अधूरा रह गया और वे टॉप 3 (Bigg Boss 18 Top Three) में अपनी जगह बनाने में असफल रहे.

ईशा और चुम हो चुके हैं बेघर (Eisha and Chum Evicted)

बिग बॉस 18 का यह फिनाले बेहद रोमांचक और यादगार होने वाला है, क्योंकि दर्शकों को यहां कई ऐसे ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं था. अब तक फिनाले वीक में पहुंचने वाले सभी प्रतियोगियों में सबसे पहले ईशा सिंह को बाहर किया गया, फिर चुम दरांग को एविक्ट किया गया, और अब अविनाश मिश्रा का भी सफर खत्म हो गया है.

ये 3 बन गए हैं फाइनलिस्ट (Bigg Boss Top 3 Finalist)

अविनाश मिश्रा के एविक्शन के बाद घर में तीन लोग ही बचते हैं और इस तरह करणवीर मेहरा (Karan Veer Mehra), विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और रजत दलाल (Rajat Dalal) बिग बॉस 18 के फाइनलिस्ट बन गए हैं. ऐसे में अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि इनमें से शो जीतकर कौन विनर की ट्रॉफी अपने नाम करता है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *