Auto Parts Industry Performs Record Business In 22-23, Two Digit Growth
नई दिल्ली:
घरेलू वाहन कलपुर्जा उद्योग ने वित्त वर्ष 2022-23 में अबतक का सर्वाधिक कारोबार दर्ज किया है. मजबूत मांग के साथ ही उद्योग को चालू वित्त वर्ष में बिक्री में दो अंक की वृद्धि की उम्मीद है. वाहन कलपुर्जा विनिर्माता संघ (एसीएमए) के अनुसार वाहन कलपुर्जा क्षेत्र ने पिछले वित्त वर्ष में 5.6 लाख करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो 2021-22 में 4.2 लाख करोड़ रुपये के कारोबार से 33 प्रतिशत अधिक है.
यह भी पढ़ें
उद्योग निकाय ने बताया कि 2022-23 में निर्यात पांच प्रतिशत बढ़कर 1.61 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि आयात 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1.63 लाख करोड़ रुपये रहा.
एसीएमए ने कहा कि घरेलू बाजार में ओईएम (मूल उपकरण विनिर्माता) को कलपुर्जों की बिक्री 39.5 प्रतिशत बढ़कर 4.76 लाख करोड़ रुपये हो गई. इसके अलावा खुले बाजार में बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 85,333 करोड़ रुपये रही.
एसीएमए के अध्यक्ष संजय कपूर ने कहा, ‘‘सेमीकंडक्टर की उपलब्धता, कच्चे माल की लागत और लॉजिस्टिक जैसे आपूर्ति पक्ष के मसलों में उल्लेखनीय राहत के साथ उम्मीद है कि 2023-24 भी वाहन उद्योग के लिए अच्छा रहेगा, जो वाहन कलपुर्जा क्षेत्र के लिए अच्छा संकेत है.”
उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन उद्योग भी सुस्ती से पूरी तरह उबर गया है.
Featured Video Of The Day
दिल्ली सर्विस बिल पर राघव चड्ढा ने कहा- यह संघीय ढांचे के खिलाफ है