News

Australias New Deputy High Commissioner Drives Auto To Delhi Office Video Viral


ऑस्ट्रेलिया के नए उप उच्चायुक्त खुद ऑटोरिक्शा चलाकर पहुंचे कार्यालय, वायरल हुआ वीडियो

भारत (India) में इन दिनों सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के नए उप उच्चायुक्त (new Deputy High Commissioner) निकोलस मैककैफ्रे (Nicholas McCaffrey) का देसी अंदाज देखने को मिला, जो लोगों को खूब पसंद आया. दरअसल, शुक्रवार को भारत में नियुक्ति के बाद पदभार ग्रहण करने निकोलस मैककैफ्रे खुद ऑटोरिक्शा (autorickshaw) चलाकर पहुंचे. इस अंदाज को लेकर सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. जानकारी के लिए बता दें कि, मैककैफ्रे को सारा (Sarah Storey) की जगह इस पद पर नियुक्त किया गया है. उन्होंने नियुक्ति को लेकर कहा कि, ‘मैं भारत में ऑस्ट्रेलिया उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन (High Commissioner Philip Green) के नेतृत्व में काम करने लिए खासा उत्सुक हूं.’

यह भी पढ़ें

यहां देखें पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मैककैफ्रे ने अपने अकाउंट @AusDHCIndia से एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि, ‘नमस्ते इंडिया, सारा स्टोरी की जगह भारत में ऑस्ट्रेलिया के उप उच्चायुक्त के रूप में शुरुआत करना शानदार है. फिलिप ग्रीन के नेतृत्व में भारत में ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.’ इस महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई दूत फिलिप ग्रीन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया रिश्ते की सराहना की थी.

महज 18 सेकंड के उनके इस वीडियो को अब तक 16 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि कई लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है. पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘भारत में आपका स्वागत है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बधाई हो यह वास्तव में एक बेहतरीन पोस्टिंग होगी. आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘महामहिम, अच्छी शुरुआत तो आधी हो गई है.’ चौथे यूजर ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया.’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *