Sports

Australia Sydney Mall Multiple Stabbings Hundreds People Evacuated – सिडनी के मॉल में चाकूबाजी की घटना, पुलिस ने संदिग्ध को मारी गोली


सिडनी के मॉल में चाकूबाजी की घटना, पुलिस ने संदिग्ध को मारी गोली

ऑस्ट्रेलिया के मॉल में चाकूबाजी की घटना.(प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलियाई के सिडनी के एक बिजी मॉल में चाकूबाजी की घटना (Sydney Mall Stabbings) सामने आई है. पुलिस ने बताया कि उन्हें रिपोर्ट मिली है कि सिडनी के एक शॉपिंग सेंटर में “कई लोगों” को चाकू मार दिया गया. दिल दहला देने वाली ये घटनाएं वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन मॉल परिसर में घटीं. शनिवार दोपहर को घटना के समय मॉल शॉपिंग करने वालों से खचाखच भरा हुआ था.पुलिस ने कहा कि चाकूबाजी की घटना के बाद मॉल को बंद कर दिया गया है और लोगों से इस जगह से  दूर रहने की अपील की गई है. 

चाकूबाजी के बाद मॉल में अफरा-तफरी

यह भी पढ़ें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *