Auraiya Police Busted Sex Racket Being Run In The Lodge And Arrest 6 Accused Ann
Auraiya News: औरैया पुलिस (Auraiya Police) ने लॉज में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें तीन महिला व तीन पुरुष शामिल हैं. पुलिस ने इस रैकेट में शामिल एक नाबालिग लड़की को भी बरामद किया. पूछताछ में उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. नाबालिग ने बताया कि वो अपने पिता की वजह से आई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस धंधे का मास्टरमाइंड खुद को कई नेताओं और अधिकारियों से जुड़ा बता रहा है.
औरैया पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को ये सफलता मिली है. पुलिस के मुताबिक ये सेक्स रैकेट सदर में मंडी के पास बने सूर्या लॉज में धड़ल्ले से चलाया जा रहा था. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने इस लॉज पर रेड डाली, जहां से आधा दर्जन महिला और पुरुषों को हिरासत में लिया गया.
नाबालिग ने किए चौंकाने वाला खुलासा
इस सेक्स रैकेट का मास्टरमाइंड रघुराज है. एसपी चारु निगम ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि सूचना के आधार पर जब सूर्या नाम के लॉज में दबिश दी गई तो मौके से एक नाबालिग को भी बरामद किया गया. पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि पिता ने भी उसके साथ बार-बार शोषण किया है. जिसके बाद यहां भी उसे देह व्यापार में धकेल दिया गया.
खुद को नेताओं का करीबी बताता था मास्टरमाइंड
अभियुक्त रघुराज द्वारा अपने मोबाइल फोन में कई नेताओं और अधिकारियों के साथ फोटो लगाकर अपने आप को पुलिसकर्मी बताता था. उसने भी नाबालिग के साथ शोषण किया है. पकड़े गए सभी आरोपी अलग-अलग जिलों के रहने वाले बताए जा रहे हैं और औरैया में सेक्स रैकेट चला रहे थे.
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में से देवी उर्फ संध्या इटावा जिले की रहने वाली है. मिथलेश औरैया, सोनम जनपद जालौन की रहने वाली है. वहीं मनोज गुप्ता जालौन और राजीव व रघुराज दोनों औरैया जिले के रहने वाले हैं. इन अभियुक्तों का अभी तक कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस रैकेट में शामिल और लोगों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है.