Auraiya Love started on Facebook horrific end mango orchard woman body found hidden leaves ann
Auraiya Crime News: औरैया जिले में दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है. जहाँ सोशल मीडिया पर पहले दोस्ती फिर प्रेम कहानी की शुरूआत हुई और दोनों ने शादी कर ली. लेकिन इस कहानी का अंत खौफनाक रहा.पुलिस को एक आम के बाग़ मे एक महिला के शव को पत्ते मे छिपाने की सूचना गांव के लोगो ने दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पूछताछ शुरू की तो कई बातें सामने आई और इस हत्या के पीछे की वजह भी सामने आ गई. पुलिस ने आरोपी के परिजनों को हिरासत मे ले लिया और इस हत्या के मुख्य आरोपी मृतका के पति की तलाश के लिए एसपी ने कई टीम गठित की हैं.
औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव आसेनी मे एक आम के बाग़ मे महिला के शव को पत्ते मे छिपा कर रखा गया था. जिसकी सूचना गांव के लोगों ने पुलिस को दी. जहां घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच शुरू की तो पुलिस के भी होश उड़ गए. महिला की हत्या गला दबा कर की गई थी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फेसबुक से हुआ था प्यार
मृतका का नाम पल्लवी है, जो लखनऊ की रहने वाली है. पल्ल्वी की मुलाकत सुमित कुमार जो कि औरैया जनपद के सहयल थाना क्षेत्र का रहने वाला है दोनों की पहली मुलाक़ात फेसबुक से हुई थी. जहाँ से दोनों की दोस्ती हुई और कुछ दिनों बाद यह दोस्ती प्यार मे बदल गई.. ज़ब इस बात की जानकारी दोनों के परिवार वालों को लगी तब दोनों ने समाज की परवाह न करते हुए दोनों की शादी करवा दी.लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों मे झगड़े होने लगे और विवाद इतना आगे बढ़ गया की इस प्रेम विवाह की कहानी का अंत खौफनाक हुआऔर पल्ल्वी को अपनी जान देनी पडी.
एसपी चारु निगम ने इस घटना की जानकारी देते हुए खुलासा किया की पल्लावी की मुलाक़ात सुमित से फेसबुक पर हुई थी. दोनों एक बिरादरी के न होते हुए भी दोनों के परिवार के लोगो ने शादी करवा दी. पल्ल्वी लखनऊ की रहने वाली थी और सुमित औरैया जिले के सहयल थाना क्षेत्र का शादी के बाद दोनों मे लड़ाई झगड़े हुआ करते थे. आज सुमित का बीएससी का पेपर था जो देने ही नहीं गया था. सुमित के परिजनों को हिरासत मे लिया गया है, उनसे पूछताछ की जा रही है. पल्लवी के परिजनों को सूचना दे दी गई है. उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: प्लास्टिक की जैरीकेन में करते थे चरस तस्करी, पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़