News

Atul Subhash Murder Case Atul brother statement on allegations Of Nikita Singhania


Atul Subhash Murder Case: अतुल सुभाष की मौत का मामला हर दिन नए मोड़ ले रहा है. अतुल सुभाष की आरोपी पत्नी निकिता सिंघनिया ने पुलिस पूछताछ के दौरान मृतक अतुल के चरित्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं, वहीं, अतुल सुभाष के भाई ने निकिता के दावों को झूठा बताया और कहा है कि जरूरत पड़ने पर हम प्रूफ देने के लिए तैयार हैं.

पुलिस पूछताछ के दौरान निकिता सिंघानिया ने मृतक अतुल के चरित्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं. निकिता ने दावा किया है कि अतुल की तीन गर्लफ्रेंड थीं. वह इन महिलाओं पर भारी मात्रा में पैसा खर्च करते थे. अपने पारिवारिक कर्तव्यों को निभाने में असफल थे. निकिता ने कहा, “अतुल मेरे साथ सही व्यवहार नहीं करते थे और हमारी शादीशुदा जिंदगी तनावपूर्ण थी. उनके बाहरी संबंध हमारे विवाद का मुख्य कारण थे.”

‘निकिता को जवाब देने के लिए हमारे पास सबूत’

न्यूज चैनल यूपी तक की रिपोर्ट के मुताबिक, अतुल सुभाष के भाई ने कहा” हमारे पास कुछ साक्ष्य हैं हमारे पास जो है कुछ उनके जो भी कोर्ट से डॉक्यूमेंटेशन है, वह हमारे पास है जो भी चीजें हमें प्रूफ करने की जरूरत होगी वी आर रेडी टू प्रूफ”

अतुल सुभाष के भाई की प्रतिक्रिया

अतुल सुभाष के भाई ने निकिता के आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया. निकिता के दावों को झूठा बताते हुए उन्होंने कहा, “ये आरोप केवल अतुल की छवि खराब करने और मामले को भटकाने के लिए लगाए जा रहे हैं. हम अपने भाई की मौत से पहले ही सदमे में हैं और इस तरह के आरोप हमारी पीड़ा को बढ़ा रहे हैं.” उन्होंने कहा कि अतुल का चरित्र बेदाग था. जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे केवल ध्यान हटाने और सच्चाई को छुपाने के लिए हैं.

अतुल सुभाष की मौत मामले में पुलिस जांच

पुलिस निकिता सिंघानिया के आरोपों की जांच कर रही है. अतुल की मौत के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. निकिता के आरोपों के अलावा, पारिवारिक विवाद को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है.

अतुल सुभाष हत्याकांड

बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने हाल ही में सुसाइड कर लिया था. अतुल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और बेंगलुरू के मंजूनाथ लेआउट में डेल्फीनियम रेजीडेंसी में रह रहे थे. सुसाइड के बाद अतुल के भाई के शिकायत की शिकायत के बाद पहली FIR दर्ज की गई थी. इस मामले में अतुल की पत्नी सहित उनके परिवार के चार लोगों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: ‘संभल में हरिहर मंदिर में होगा भगवान कल्कि का जन्म’, पुजारी महेंद्र शर्मा का दावा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *