News

attempt to honey trap congress mla woman calls without clothes


Telangana Honey Trap: तेलंगाना के एक कांग्रेस विधायक को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश की गई. नलगोंडा जिले से विधायक वेमुला वीरेशम को कथित तौर पर साइबर अपराधियों ने आपत्तिजनक वीडियो कॉल किया और पैसे की मांग की. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक, नकरेकल से विधायक को मंगलवार रात एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई और इस दौरान स्क्रीन पर एक बिना पकड़ों के महिला दिखाई दी. कॉल के दौरान जालसाजों ने स्क्रीनशॉट लिया और विधायक से पैसे की मांग की. उन्होंने धमकी दी कि अगर विधायक ने पैसे देने से इनकार किया तो वे इसे उनके दोस्तों और फैमिली के लोगों को भेज देंगे.

विधायक को वीडियो कॉल कर ले लिया स्क्रीनशॉट

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विधायक ने तुरंत फोन काट दिया और पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई. शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यह वीडियो कॉल मध्य प्रदेश से आई थी. हालांकि अबतक पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है. 

विधायक ने इस मामले में क्या बताया?

इस मामले में कांग्रेस विधायक वीरेशम ने बुधवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने जनता से इस तरह की कॉल पर ध्यान न देने की अपील की है. विधायक ने लोगों को सलाह दी कि वे साइबर जालसाजों का शिकार बनने के बजाय अपने क्षेत्र की पुलिस को ऐसी घटनाओं की सूचना दें. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Honey Trap: मोनिका और आकांक्षा से बचकर! व्यापारियों को बनाया शिकार, गिरोह का भंडाफोड़ होने पर फरार

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *