Attackers shot woman in Sultanpur Police Registered case and investigate ann
Sultanpur Crime News: उत्तर प्रदेश में अपराधियों ने एक बार फिर योगी की पुलिस को चुनौती दी है, ताजा मामला यूपी के सुल्तानपुर से सामने आया है. सुल्तानपुर में बीते 28 दिसंबर को अज्ञात बदमाशों ने घर में घुस कर महिला को गोली मार दी. घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं घायल अवस्था में महिला को अस्पताल लाया गया जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुट गई है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
दरअसल ये मामला नगर कोतवाली के करौंदिया मोहल्ले के महिला थाने के पास का है. इसी मोहल्ले में बल्दीराय थानाक्षेत्र के बल्लीपुर गांव की रहने वाली रजिया बेगम बेटे फहीम मिर्जा के साथ किराए के मकान में रहती थी. आज देर शाम इसके घर तीन लोग पहुंचे और इसके गले में गोली मार दी. सूचना मिलते ही इसका बेटा घर पहुंचा और आनन फानन जिला अस्पताल लाया. जहां हालत गंभीर देख रजिया बेगम को डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं फायरिंग की सूचना मिलते ही इलाकाई पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस टीम के साथ एसपी सोमेन बर्मा जिला अस्पताल पहुंचे. घटना के बावत पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, पारिवारिक विवाद के चलते महिला व बेटे के साथ किराए के मकान में रहती थी. परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है.
एसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, महिला की गोली लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों की देखरेख में महिला का इलाज चल रहा है और महिला की हालत स्थिर है. घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है, पुलिस ने कहा कि, इस घटना में शामिल आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ फिरोजाबाद पुलिस की मुहिम, धार्मिक स्थलों से हटवाए लाउड स्पीकर