Fashion

attacked on excise department constable in nawada bihar ann


Attacked On Excise Department Constable: नवादा में रविवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के यादव चौक के पास उत्पाद विभाग टीम शराबबंदी को सफल बनाने को लेकर आने जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ले रही थी. इसी दौरान दो युवक बाइक से आ रहे थे, जिसे जांच के लिए रुकने को कहा गया लेकिन दोनों युवक भागने लगे. इसके बाद उत्पाद विभाग के सिपाही और चालक युवक का पीछा करते हुए यादव चौक से अंदर की ओर चले गए. जहां दर्जनों की संख्या में महिला और पुरुष उत्पाद विभाग के सिपाही

घायल लोगों को सदर अस्पताल नवादा में प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है. उत्पाद विभाग के एसआई प्रवीण कुमार ने बताया कि दो लड़के बाइक पर बैठकर आए, जब उसे रोकने की कोशिश की गई तो वह दोनों वहां से भागने लगे थे. इसके बाद मेरे एक सिपाही और ड्राइवर ने दोनों को दौड़कर कर पकड़ने की कोशिश किया. इसी दौरान काफी संख्या में महिला और पुरुष ने आकर मेरे सिपाही और ड्राइवर के साथ मारपीट की. सिपाही के गले में रहे 83 हजार रुपये की सोने की चैन भी छीन लिया गई.  जख्मी सिपाही की पहचान किट्टू कुमार सिंह और जख्मी ड्राइवर की पहचान आकाश कुमार के रूप में की गई है.

उत्पाद विभाग की टीम पर हमले की सूचना के बाद विभाग की पुलिस मौके पर पहुंचकर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मौके पर पहुंचकर उत्पाद विभाग की दो टीम ने जख्मी सिपाही और ड्राइवर को सरकारी अस्पताल में लाकर इलाज करया है. वही हमला करने वाले दोनों युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. उत्पाद विभाग को कामयाबी भी हासिल हुई है, जहां एक व्यक्ति को उत्पाद विभाग ने हिरासत में लिया है.

हिरासत में लिया गए व्यक्ति से पूछताछ के बाद हमला करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी. बता दें कि उत्पाद विभाग का एक सिपाही ज्यादा जख्मी हुआ है. कमर, सिर और हाथ में चोट लगी है. काफी संख्या में महिला पहुंच गई थी और पुरुष सिपाही के साथ महिला बल नहीं रहने के कारण ही इस तरह की घटना घटी है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *