Attack on Hindu in Bangladesh Akhil Bhartiya akhada Parishad Haridwar Wrote Letter to United Nations Secretary-General António Guterres
Bangladesh Violence Latest News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले का मामला अब हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद तक पहुंच गया है. इसे लेकर साधु-संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने मंगलवार (13 अगस्त 2024) को एक बैठक की. इस बैठक में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद परिषद ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा की निंदा करते हुए संयुक्त राष्ट्र से सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित करने का आग्रह किया.
परिषद ने अपनी मांगों को लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस को एक पत्र भी लिखा है. एंटोनियो गुटेरस को लिखे लेटर में परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने पड़ोसी देश में हालिया राजनीतिक उथल-पुथल के बीच हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर गहरी चिंता जाहिर की है. उन्होंने लिखा है, ‘‘बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे अपराधों के बारे में पूरी दुनिया चुप है.’’
UN में प्रस्ताव पारित कर उचित कदम उठाने की मांग
महंत रविंद्र पुरी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की लहर की निंदा करते हुए सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित करने का आग्रह किया है. उन्होंने लिखा है, ‘‘हमें आशा है कि आप अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के संतों की भावनाओं को समझेंगे और बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और उनके उत्पीड़न पर नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे.’’
बांग्लादेश मार्च के लिए तैयार हैं नागा संन्यासी
लेटर से अलग एक न्यूज चैनल से बातचीत में महंत रविंद्र पुरी ने यह भी कहा कि अगर भारत सरकार इजाजत देती है तो बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को बचाने के लिए नागा साधु उस देश तक कूच करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार असहनीय हैं. अगर भारत सरकार अनुमति दे तो यहां के नागा संन्यासी, जिनका जन्म सनातन की रक्षा के लिए हुआ है, हिंदुओं की रक्षा के लिए बांग्लदेश मार्च करने के लिए तैयार हैं.’’
ये भी पढ़ें