ATS Raid In Borivali Six Accused From Delhi Arrested With Live Cartridges Mumbai Police Informs
ATS Raid In Borivali: मुंबई (Mumbai) एटीएस (Anti-Terrorism Squad) ने बड़ी कार्रवाई की है. एटीएस ने मुंबई के बोरीवली (Borivali) इलाके में एक गेस्ट हाउस पर छापा मारकर छह लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एटीएस ने उनके पास से तीन बंदुकें और 29 जिंदा कारतूस बरामद किए. गिरफ्तार किए गए सभी लोग दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी.
छह लोगों को किया गिरफ्तार
मुंबई, जोन 12 की डीसीपी स्मिता पाटिल ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया “हमने एक गेस्टहाउस से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एटीएस और पुलिस ने यह संयुक्त ऑपरेशन किया है. एटीएस और पुलिस ने जाल बिछाया और छह लोगों को गिरफ्तार किया. इतना ही नहीं उनके पास से तीन हथियार, 29 कारतूस भी बरामद किए गए गए हैं. ये आरोपी यूपी और दिल्ली के रहने वाले हैं. मामले में आगें की जांच जारी है.”
Maharashtra | Anti-Terrorism Squad (ATS) Mumbai unit raided a guest house in the Borivali area of Mumbai and arrested 6 people and recovered 3 guns and 36 live cartridges from them. All the arrested people are residents of Delhi. Further probe is being done: ATS pic.twitter.com/ccU8laHfOz
— ANI (@ANI) January 7, 2024
बोरीवली के एलोरा गेस्ट हाउस में छापेमारी
जानकारी के अनुसार, एटीएस को बोरीवली के एलोरा गेस्ट हाउस में कुछ संदिग्धों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी जानकारी मिली. इसके बाद एटीएस और मुबंई पुलिस ने बोरीवली के एलोरा गेस्ट हाउस में छापेमारी की और छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं एटीएस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी संदिग्ध लोग यूपी और दिल्ली के रहने वाले हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. बता दें एटीएस की टीम सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.