Fashion

Atishi Want to stay in Mathura Road bungalow or Ansari Road or Daryaganj Wrote Letter to PWD Delhi EX CM House Residence | किस बंगले में रहना चाहती हैं दिल्ली की पूर्व CM आतिशी? PWD को लिखा पत्र, कहा


Atishi Latest News: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने लोक निर्माण विभाग (PWD) से अनुरोध किया है कि उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के नाते एबी-17, मथुरा रोड स्थित बंगला को अपने पास रखने की अनुमति दी जाए या फिर दरियागंज में अंसारी रोड पर उन्हें कोई अन्य बंगला आवंटित किया जाए. पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि आतिशी मथुरा रोड स्थित बंगले में ही रह रही हैं, जो उन्हें उनके मुख्यमंत्री रहने के दौरान आवंटित किया गया था.

अधिकारियों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी (AAP) नेता ने अनुरोध किया है कि उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर बंगला बरकरार रखने की अनुमति दी जाए, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. हालांकि, आप सूत्रों ने दावा किया कि आतिशी ने मथुरा रोड स्थित बंगले को अपने पास रखने के बारे में दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखा था, लेकिन उन्हें बताया गया कि यह केंद्रीय कोटे का आवास है.

आतिशी ने मार्च में पत्र लिखकर किया था अनुरोध

एक सूत्र ने बताया, ‘‘मथुरा रोड स्थित बंगले में ही रहने देने के उनके अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया है. इसके बाद उन्होंने अंसारी रोड स्थित बंगले के आवंटन के लिए पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा है, जिसमें पहले पार्टी नेता जैस्मीन शाह ‘दिल्ली डायलॉग एवं विकास आयोग’ की उपाध्यक्ष के रूप में रह रही थीं.’’ पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतिशी ने मार्च में विभाग को पत्र लिखकर मथुरा रोड स्थित बंगला आवंटित करने का अनुरोध किया था.

अधिकारी के मुताबिक ‘‘उन्हें बताया गया कि बंगला केंद्रीय कोटे का है. उन्हें आधिकारिक आवास आवंटित करने पर अभी निर्णय लिया जाना बाकी है.’’ भारत मंडपम के सामने मथुरा रोड पर स्थित एबी-17,नंबर का बंगला कई सालों तक पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आवंटित था. सिसोदिया के आबकारी नीति मामले में जेल जाने के बाद इस बंगले को आतिशी को आवंटित कर दिया गया.

सीएम रेखा गुप्ता को भी अब तक आवंटित नहीं किया गया है आवास 

पूर्व में इस बंगले में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी रह चुकी हैं. पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि नयी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को भी अब तक आधिकारिक आवास आवंटित नहीं किया गया है. सूत्रों ने बताया कि सचिवालय से निकटता को ध्यान में रखते हुए आईटीओ के पास लुटियंस दिल्ली में मुख्यमंत्री के लिए उपयुक्त बंगले की तलाश की जा रही है.

पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने बताया,‘‘नयी मुख्यमंत्री को अभी तक सरकारी आवास आवंटित नहीं किया गया है. यह निर्णय सरकार के शीर्ष स्तर पर लंबित है. वह अपने निजी आवास में ही रह रही हैं.’’

फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले में नहीं रहेंगी रेखा गुप्ता

रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद घोषणा की थी कि वह 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले में नहीं रहेंगी, जहां पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ वर्षों तक रह चुके हैं.

बीजेपी नेता इसके निर्माण में कथित अनियमितताओं और भव्य आंतरिक साज-सज्जा को लेकर इसे ‘‘शीश महल’’कहते हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *