Atishi on Delhi Water Crisis directs to increase number of water tankers
दिल्ली जल मंत्री आतिशी ने चीफ सेक्रेटरी (सीएस) को सख़्त नोटिस जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा कि गर्मियों के शुरुआत में ही जल संकट लेकर कई बार निर्देशों की अनदेखी की गई. मंत्री ने कहा कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट को बहाना बनाकर, चीफ सेक्रेटरी और दूसरे सीनियर अधिकारी सभी काम को ठप्प कर देंगे.
आतिशी ने कहा कि उन्हें दिल्ली के कुछ इलाकों से पानी की कमी की शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि इन शिकायतों को दूर करने की बजाय पिछले गर्मी से टैंकर्स की संख्या में कमी आई है.मंत्री ने कहा कि ऐसा लगता है कि दिल्ली में पानी के संकट को लाने की ये सोची समझी कोशिश है.
दिल्ली की मंत्री ने चीफ सेक्रेटरी दिए ये निर्देश
- सुनिश्चित करें कि छतरपुर UGR को आवंटित 5 MGD का उपचारित जल नियमित रूप से पहुंचता रहे.
- मांग के आधार पर ट्यूबवेलों का बोरिंग और कमीशनिंग एक आपातकालीन आधार पर एक सप्ताह के अंदर किया जाए.
- 15.04.2024 तक पिछली गर्मी के समान संख्या में जल टैंकरों की संख्या बढ़ाई जाए.
जल मंत्री ने स्पष्ट किया कि पानी सभी व्यक्तियों के लिए एक मौलिक आवश्यकता है. दिल्ली के प्रत्येक घराने के लिए शुद्ध जल की पहुंच सुनिश्चित करना दिल्ली सरकार और दिल्ली जल बोर्ड का दायित्व है. उन्होंने पिछली गर्मी के मुकाबले पानी टैंकरों की संख्या में कमी को उठाया. कई बोरवेल्स को मंजूरी दी गई है लेकिन उनमें से कोई भी काम, मौजूदा बोरवेल्स की फिर से बोरिंग सहित पूरा नहीं किया गया है. जल मंत्री ने कहा कि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लोगों को उनके मौलिक अधिकारों से वंचित करने का बहाना नहीं बन सकता.
गौरतलब है कि दिल्ली में गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है. ऐसे में लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए दिल्ली सरकार पहले से तैयारियों को दुरुस्त करना लेना चाहती है. इसी कड़ी में दिल्ली की मंत्री आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है.
मंत्री पद के बाद विधायक पद से भी इस्तीफा देंगे राजकुमार आनंद? बताया सबकुछ