Atishi house had power cut shared picture on social media
दिल्ली की पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष आतिशी के घर की बिजली चली गई. उन्होंने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने लिखा कि अभी तक वो पावर कट को लेकर दूसरे के पोस्ट शेयर कर रही थीं लेकिन अब तो उनके ही घर की बिजली चली गई.
आतिशी ने अपने घर में टेबल पर मोमबत्ती वाली तस्वीर शेयर करते हुए कहा, “अभी तक मैं पॉवर कट के औरों के ट्वीट को शेयर कर रही थी…पर अब तो मेरे अपने घर में बिजली चली गई है!”
अभी तक मैं पॉवर कट के औरों के ट्वीट को शेयर कर रही थी…
पर अब तो मेरे अपने घर में बिजली चली गई है! pic.twitter.com/FYWHoWmp5p
— Atishi (@AtishiAAP) March 31, 2025
दअसल, सोमवार (31 मार्च) को दिल्ली में पावर कट के मुद्दे पर आतिशी ने बीजेपी की सरकार को निशाने पर लिया. अपने एक्स अकाउंट पर उन्होंने उन तमाम सोशल मीडिया पोस्ट को रीपोस्ट किया जिनमें लोगों ने पावर कट की शिकायत की.
हमारी नीयत साफ थी- आतिशी
इससे पहले उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने यह दिखा दिया था कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली आ सकती है, क्योंकि हमारी नीयत साफ़ थी. लेकिन बीजेपी की सरकार बनते ही ऐसा क्या हो गया कि यहां बिजली की कटौती होना शुरू हो गई, सच्चाई यह है कि बीजेपी सरकार की नीयत ही साफ़ नहीं है.
एक महीने में ऐसा क्या हो गया?
उन्होंने कहा कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली दस सालों से आ रही थी. ऐसा इसलिए हो पाया क्योंकि आम आदमी पार्टी के मंत्री अफसरों से सिर्फ काम की बात करते थे. एक महीने में ऐसा क्या हो गया कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली नहीं है?
‘सरकार चलाने के दो तरीके होते हैं’
आतिशी ने निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सरकार चलाना नहीं आता. सरकार चलाने के दो तरीके होते है. या तो आप काम करें या पैसे बनाएं. जब मंत्री सारा दिन अधिकारियों से यही पूछते रहेंगे कि किस कॉन्ट्रैक्ट से कितना पैसा आ सकता है तो अफसर भी दिन भर इसके तरीके इकट्ठे करते हैं और ऊपर मंत्री तक पहुंचाते हैं.