Fashion

Atishi CM And AAP Leader Sanjay Singh Attack On BJP Over Delhi Chhath Puja Ghat


Chhath Puja 2024: दिल्ली में छठ पूजा की तैयारियों के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी के बीच राजनीति तेज हो गई है. छठ पूजा घाट के मसले को लेकर AAP ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर छठ घाट पर रोक लगाने का आरोप लगाया है. वहीं, मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप सांसद संजय सिंह ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरा.

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ”बीजेपी पूर्वांचलियों से नफ़रत करती है. इनकी राजनीति का स्तर इतना गिर गया है कि ये, ग्रेटर कैलाश में DDA के माध्यम से छठ घाट पर रोक लगा रहे हैं. आस्था के महापर्व छठ को लेकर ऐसी ओछी राजनीति बर्दाश्त नहीं होगी, बीजेपी को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा.”

href=”https://t.co/hPXr0RTrcD” rel=”nofollow”>https://t.co/hPXr0RTrcD — Atishi (@AtishiAAP) November 2, 2024

छठ घाट से खिलवाड़ किया तो अंजाम बुरा होगा- संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”मैं बार बार कहता हूं कि BJP पूर्वांचलियों से नफ़रत करती है. GK में BJP पार्षद ने छठ घाट तोड़ा था. अब BJP वाले DDA के माध्यम से छठ घाट पर रोक लगा रहे हैं. छठ घाट से खिलवाड़ किया तो अंजाम बुरा होगा.”

सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?

वहीं, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”पूर्वांचल स्वाभिमान जिंदाबाद. चिराग दिल्ली और आस पास के पूर्वांचल भाइयों का छठ घाट बीजेपी शासित DDA रोक रही है. पूर्वांचल के सम्मान के लिए, पूर्वांचल के भाइयों के हक़ की आवाज़ उठाने मैं सतपुला ग्राउंड, चिराग दिल्ली जाऊंगा.”

ये भी पढ़ें:

भाई दूज पर दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी! दो घंटे पहले से चलेगी नमो भारत ट्रेन, फेरे भी बढ़ेंगे





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *