Atishi AAP Minister Will Sit on An Indefinite Fast in Bhogal Colony Jangpura Over Delhi Water Crisis
Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी का संकट बरकरार है. पानी की कमी की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने शुक्रवार (21 जून) से इस मसले को लेकर अनशन करने का फैसला लिया है. आतिशी अनशन से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट जाएंगी. उन्होंने कहा कि दिल्लीवालों को उनके हक का पानी मिले, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए गए हैं.
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, ”दिल्ली वाले परेशान हैं. हर संभव कोशिश के बाद भी जब मैं दिल्ली वालों को पानी नहीं दिलवा पाई, तो अब मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है. कल सुबह 11 बजे मैं राजधाट जाऊंगी, वहां महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दूंगी और उसके बाद 12 बजे से जंगपुरा की भोगल कॉलोनी में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठूंगी.
जल संकट को लेकर मंत्री आतिशी करेंगी अनशन
उन्होंने आगे कहा, ”कई बार ऐसा समय आता है, जब समस्या का समाधान नहीं निकल रहा होता है. ऐसे समय में महात्मा गांधी जी ने हमें सिखाया है कि सत्याग्रह के अलावा कोई तरीक़ा नहीं है, सच्चाई की लड़ाई लड़ने का. कल से दिल्ली के 28 लाख लोगों के लिए मैं यह लड़ाई लड़ूंगी. 47 डिग्री वाली गर्मी में लोगों को ज्यादा पानी की जरुरत होती है. उन्हें अधिक प्यास लगती है. जब दिल्ली वालों को ज़्यादा पानी की जरुरत है, उस दौरान दिल्ली में पानी की किल्लत हो गई है”.
दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी दिलवाने के लिए, कल से अनिश्चितक़ालीन अनशन की शुरुआत करूँगी | LIVE https://t.co/5OMF31eh24
— Atishi (@AtishiAAP) June 20, 2024
आतिशी का हरियाणा सरकार पर हमला
आतिशी ने हरियाणा सरकार को भी घेरा. उन्होंने कहा, ”दिल्ली को हरियाणा से 613 मिलियन गैलन (एमजीडी) पानी मिलना चाहिए लेकिन, हरियाणा मात्र 513 एमजीडी पानी दे रहा है. दिल्ली में हरियाणा से रोजाना 100 एमजीडी पानी कम आ रहा है. इससे पानी की त्राहि-त्राहि मची हुई है और 28 लाख से ज़्यादा लोगों को अपने हक का पानी नहीं मिल पा रहा है. जब तक हरियाणा सरकार दिल्ली के 28 लाख लोगों के हक का पानी नहीं छोड़ती है, तब तक मैं अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठूंगी”.
ये भी पढ़ें:
‘सत्य परेशान हो सकता है लेकिन…’, अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर बोले राघव चड्ढा