Fashion

Atishi AAP Attack on BJP Rekha Gupta Govt not presenting Economic Survey in the Delhi Assembly ANN


Atishi On Economic Survey: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने आर्थिक सर्वे पेश न करने को लेकर बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि देश की हर विधानसभा और संसद में भी बजट पेश होने से एक दिन पहले इकोनॉमिक सर्वे पेश होता है. यह परंपरा इसलिए रही है क्योंकि देश या राज्य की अर्थव्यवस्था के मुख्य आंकड़े इकोनॉमिक सर्वे में होते हैं.

आम आदमी पार्टी की नेता और पूर्व सीएम आतिशी ने आगे कहा, ”दिल्ली का पिछला इकोनॉमिक सर्वे देखें तो उसमें पूरे आंकड़े हैं कि जीडीपी कितनी है, प्रति व्यक्ति आय कितनी है, लोगों की आवश्यकता क्या है, दिल्ली सरकार मुनाफे में है या घाटे में, टैक्स कलेक्शन कैसा रहा. इकोनॉमिक सर्वे यह कंटैक्स्ट देता है जिस पर बजट बनाया गया है. 

बिना इकोनॉमिक सर्वे के बजट कैसे बन गया- आतिशी

उन्होंने आगे कहा, ”इकोनॉमिक सर्वे का डेटा बजट बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है. यह अचंभे की बात है कि बिना इकोनॉमिक सर्वे के बजट कैसे बन गया. हमने आज तक नहीं देखा कि बिना इकोनॉमिक सर्वे के कोई सरकार बजट बना रही हो. क्यों भाजपा की दिल्ली सरकार इकोनॉमिक सर्वे लेकर नहीं आ रही है और बिना इकोनॉमिक सर्वे के बजट कैसे बन गया?” 

दिल्ली का बजट खीर बांटने से नहीं बनता- आतिशी

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, ”आज यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या भाजपा को सरकार चलानी आती है? सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि CAG ऑडिट रिपोर्ट नहीं आए, जबकि उसका इकोनॉमिक सर्वे से कोई लेना देना नहीं है. दिल्ली का बजट खीर बांटने से नहीं बनता, अर्थव्यवस्था के आंकड़े से बनता है. वे श्वेत पत्र लेकर आएं उनका स्वागत है, लेकिन पहले इकोनॉमिक सर्वे तो लेकर आएं.

आतिशी ने ये भी कहा कि जब हमने इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कि तब पहले तो स्पीकर ने 15 मिनट के लिए सदन स्थगित किया और फिर बिना बिजनेस पूरा किए पूरे दिन के लिए सदन स्थगित कर दिया गया. 

नवरात्र में मीट बैन की BJP की मांग पर क्या कहा?

नवरात्र में मीट बैन की BJP विधायकों की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम ने कहा, ”भाजपा को दिल्ली वालों ने जनादेश दिया है. जब से भाजपा की सरकार बनी है, इधर उधर के ही मुद्दे उठा रहे हैं. 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनी है. हमें उम्मीद थी कि पहले दूसरे हफ़्ते में ही कोई बड़ा अनाउंसमेंट होगा. लेकिन वे सिर्फ़ आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को गाली देने में ही लगे हैं.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *