Fashion

Atiq Asharaf Murder Police Will Intensify Search Of Shaista Parveen And Zainab Ann


Shaista Parveen News: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा (Zainab Fatima) की इद्दत की मियाद पूरी हो गई है. विसाल ए इद्दत 4 महीने 10 दिनों की होती है. इसके तहत जिस मुस्लिम महिला के शौहर का इंतकाल हो जाता है या उसका तलाक हो जाता है तो इद्दत में वह इबादत करती है और परिवार के बाहर के मर्दों के सामने नहीं आती है. सूत्रों के मुताबिक इद्दत पूरी होने के बाद अब पुलिस की हलचल बढ़ गई है. 

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में 15 अप्रैल को उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए कॉल्विन अस्पताल लाया गया था. इस हिसाब से शाइस्ता और जैनब की चार माह 10 दिनों की इद्दत 25 अगस्त को पूरी होती है. इस्लामिक रीति रिवाजों के मुताबिक मुस्लिम महिला के पति के इंतकाल या फिर उसका तलाक होने के बाद महिलाएं इद्दत में इबादत करती हैं और परिवार के बाहर के मर्दों के सामने नहीं जाती. 

इद्दत खत्म होने पर पुलिस की सरगर्मी तेज

अतीक और अशरफ की मौत के बाद शाइस्ता और जैनब के रिश्तेदार भी दोनों के इद्दत में होने की बात करते रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इद्दत पूरी होने पर अब पुलिस की सरगर्मी बढ़ने के आसार हैं. पुलिस फरार शाइस्ता परवीन और जैनब फातिमा की तलाश में अभियान तेज कर सकती है. पुलिस शाइस्ता और जैनब फातिमा को गिरफ्तार करने के बाद कई राज जानना चाहेगी. पुलिस अफसरों का मानना है कि उमेश पाल शूटआउट केस की साजिश से लेकर तमाम अन्य जानकारियां शाइस्ता परवीन और जैनब के पास हैं. 

इसके अलावा माफिया अतीक अहमद अशरफ के अवैध साम्राज्य को लेकर भी पुलिस जानकारी हासिल कर सकती है. शाइस्ता परवीन और जैनब दोनों ही उमेशपाल हत्याकांड मामले में फरार चल रही हैं, पुलिस ने उनकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दे चुकी है. 

Chandrayaan 3: चंद्रयान 3 के लैंडिंग वाली जगह के नाम पर मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने जताई आपत्ति, किया ये दावा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *