Atiq Ahmeds Lawyer Vijay Mishra Arrested Late Night From Hotel In Lucknow
Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार के सदस्यों का केस हाईकोर्ट व डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में लड़ने वाले अधिवक्ता विजय मिश्रा को शनिवार रात को प्रयागराज पुलिस ने लखनऊ के विभूति खंड में होटल हयात रीजेंसी के पास से गिरफ्तार कर लिया है. वकील विजय मिश्र उस वक़्त दोस्तों के साथ कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे. तीन गाड़ियों से पहुंची पुलिस की इस दौरान विजय मिश्र व उसके दोस्तों से नोक झोंक भी हुई.
गौरतलब है कि विजय मिश्रा माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के अलावा अतीक के बेटे अली समेत परिवार के कई सदस्यों का केस लड़ रहे हैं. करीब दो महीना पहले अधिवक्ता विजय मिश्रा का एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें विजय मिश्रा प्लाईवुड के एक कारोबारी को अतीक और अशरफ के नाम पर धमकी दे रहे थे. इस मामले में पुलिस ने विजय मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. विजय मिश्र के खिलाफ रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ था.
पुलिस ने नहीं की गिरफ्तारी की पुष्टि
हालांकि प्रयागराज पुलिस ने अभी विजय मिश्र की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. विजय मिश्रा ने अतीक और अशरफ के कई मामले देखे और मुकदमे लड़े थे. माना जाता है कि वह अतीक के बेहद करीबी हैं.
विजय मिश्रा के खिलाफ मई महीने में प्लाईवुड कारोबारी सईद से माफिया अतीक अहमद के नाम पर तीन करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का केस शहर के अतरसुइया थाने में दर्ज हुआ था. इस मामले में बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ था.
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी विजय मिश्रा के संदर्भ में दावा किया जा रहा है कि अतीक की पत्नी शाइस्ता भी उनके संपर्क में हैं. सूत्रों का दावा है कि पुलिस कई दिनों से विजय की तलाश में थी. बीते दिनों प्रयागराज पुलिस ने लखनऊ एसटीएफ से मदद भी मांगी थी. सही लोकेशन मिलने पर विजय मिश्रा को पकड़ लिया गया.