Astrology Tips Upay For Money Crisis With Copper Utensils – मान्यतानुसार आर्थिक तंगी दूर करने के लिए अपनाए जा सकते हैं कुछ उपाय, तांबे का लोटा आता है काम
Money Crisis: तांबा को अत्यंत शुभ और पवित्र धातु माना जाता है. तांबा सेहत के लिए ही नहीं भाग्य के लिए भी लाभकारी है. मान्यतानुसार तांबे के लोटे से सूर्य देव को जल चढ़ाने से अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलती है. इसके साथ ही तांबे के लोटे के कई और उपाय भी हैं जिन्हें अपनाने से जीवन मे चल रही धन की कमी जैसी परेशानियां समाप्त हो सकती हैं. आइए जानते हैं धन की कमी और अन्य परेशानियों (Financial Problems) से छुटकारा पाने के लिए तांबे के लोटे से किए जाने वाले उपाय कौन-कौनसे हैं जिन्हें अपनाया जा सकता है. माना जाता है कि ये उपाय अपनाना शुभ होता है.
धन की कमी को दूर करने का उपाय
यह भी पढ़ें
आर्थिक परेशानी झेल रहे लोगों को प्रतिदिन सुबह तांबे (Copper) के लोटे से उगते हुए सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए. लोटे को साफ कर उसमें जल भरकर फूल और अक्षत डालकर सूर्य देव को जल चढ़ाना चाहिए. यह उपाय पैसों की कमी दूर करने के साथ-साथ जीवन में सुख समृद्धि लाता है.
निगेटिव एनर्जी दूर करने का उपाय
घर से निगेटिव एनर्जी (Negative Energy) दूर करने के लिए मान्यतानुसार रात में तांबे के लोटे में जल भरकर सिरहाने रखना चाहिए. सुबह उठकर इस जल को किसी पौधे में डाल दें. इस उपाय से कुछ ही दिन में घर से निगेटिव एनर्जी दूर हो जाएगी. ऐसा रोजाना करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होगा और आपके मन में भी पॉजिटिविटी आएगी.
कार्य में आ रही बाधा दूर करने का उपाय
अगर आपको अपने काम में बार-बार किसी बाधा का सामना करना पड़ रहा है और काम बनते-बनते बिगड़ रहा हो तो तांबे के लोटे में जल भर कर उसमें थोड़ा सा सिंदूर डालकर सोते समय सिरहाने रखें. सुबह इस जल को तुलसी (Tulsi) को चढ़ा दें. काम में आ रही हर तरह की मुश्किलें दूर हो जा सकती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)