Astro Tips to Earn More Money: अटका हुआ धन नहीं मिल रहा वापस? तो करें ये सरल उपाय
जो आपका अटका हुआ धन जो कहीं फंसा हुआ है और नहीं मिल रहा है तो ऐसे में क्या करना चाहिए. इसके लिए पंडित प्रवीण मिश्र आपके लिए लेकर आए हैं सरल से उपाय. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, सोमवार के दिन सफेद वस्त्रों का दान करें, बुधवार के दिन गणेश जी को लड्डू का भोग लगाकर बच्चों में बांट दें, शनिवार के दिन अदरक या सरसों के तेल का दान करें आपकी मनोकामना पूरी होगी.