News

Assam tmc president ripun bora resign from TMC big loss for Mamata Banerjee during kolkata rape murder case


TMC Leader Resign: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले को लेकर जहां पूरे बंगाल में प्रदर्शन हो रहे हैं तो वहीं बीजेपी इसे लेकर सीएम ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग कर रही है. तृणमूल कांग्रेस की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब असम के टीएमसी अध्यक्ष ने सीएम ममता बनर्जी पर सवाल उठाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

‘ममता बनर्जी से नहीं मिल पा रहे’

टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी को लिखी अपनी चिट्ठी में रिपुन बोरा ने कहा कि असम में लोग टीएमसी से जुड़े इसे लेकर पार्टी चीफ और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को कई सुझाव दिए थे, लेकिन किसी पर अमल नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि वह डेढ़ साल से सीएम ममता बनर्जी से नहीं मिल पा रहे हैं.

असम के लोग टीएमसी को स्वीकार नहीं कर रहे

असम टीएमसी के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने कहा कि उन्होंने साल 2022 में टीएमसी इसलिए ज्वाइन किया क्योंकि वे सीएम ममता बनर्जी के समझौता न करने वाले नेतृत्व से प्रभावित थे. उन्होंने कहा, “जिस तरह से ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में बीजेपी के खिलाफ लड़ रही थीं, उसमें वह काफी सफल रहीं. मैंने सोचा था कि टीएमसी के मंच से हम असम में बीजेपी के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज कर सकते हैं, लेकिन बाद में, मुझे अनुभव हुआ कि असम के लोग असम में टीएमसी को स्वीकार करने के इच्छुक नहीं हैं.”

रिपुन बोरा ने कहा कि असम के लोग टीएमसी को पश्चिम बंगाल की क्षेत्रीय पार्टी के रूप में देखते हैं. उन्होंने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि लोगों के मन में सीएम ममता बनर्जी के प्रति बहुत गहरा सम्मान है, लेकिन असम के लोग टीएमसी को स्वीकार नहीं करना चाहते हैं, इसलिए मैंने फैसला किया है कि अगर लोग इसे स्वीकार नहीं करते हैं। तो फिर हम टीएमसी के जरिए बीजेपी के खिलाफ लड़ाई कैसे तेज कर सकते हैं. मैंने फैसला किया कि अगर मैं टीएमसी में ही रहूंगा तो मुझे कोई नतीजा नहीं मिलेगा.”

ये भी पढ़ें : Bulldozer Action: देशभर में बुलडोजर कार्रवाई का मामला पहुंचा SC, जमीयत उलेमा-ए-हिंद की याचिका पर 2 सितंबर को सुनवाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *