News

Assam CM Himanta Biswa Sarma slams Congress said Rahul Gandhi always promotes China


Himanta Biswa Sarma On Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों अमेरिकी दौरे पर दिए अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, राहुल ने कहा है कि उत्पादन में चीन का प्रभुत्व है, वहां इसलिए बेरोजगारी नहीं है. विदेशी धरती पर राहुल गांधी की भारत और चीन की तुलना पर असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने हमला किया है. सीएम सरमा ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा चीन को बढ़ावा देते हैं. वह हमेशा भारत को अपमानित करते हैं और चीन को एक आदर्श राष्ट्र के रूप में पेश करते हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि चीन में कोई लोकतंत्र नहीं है, कोई धार्मिक स्वतंत्रता नहीं है. क्या राहुल गांधी लोगों को यह बताते हैं? सीएम हिमंत ने कहा कि इससे हमारे मन में एक ही बात आती है कि कांग्रेस और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन का खुलासा किया जाना चाहिए.

राहुल गांधी के बयान पर हिमंत बिस्व सरमा भड़के

सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि कांग्रेस और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के समझौते में ये भी लिखा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जहां भी जाएंगे वहां चीन को प्रमोट करेंगे. उन्होंने कहा कि ये समय है कांग्रेस पार्टी आगे आए और जो भी एग्रीमेंट चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच हुआ था, वो देश के सामने रखे.

जानिए चीन को लेकर क्या बोल गए राहुल गांधी?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान एक कार्यक्रम में कहा है कि दुनिया में हर जगह रोज़गार की समस्या नहीं है. पश्चिमी देशों में, भारत में रोज़गार की समस्या है, लेकिन चीन और वियतनाम में रोज़गार की समस्या नहीं है. राहुल गांधी ने कहा है कि साल 1940, 50 और 60 के दशक में अमेरिका वैश्विक उत्पादन का केंद्र था. लेकिन धीरे धीरे यह उत्पादन कोरिया, जापान और अब चीन में चला गया है. राहुल ने कहा कि अगर आप आज देखें तो चीन वैश्विक उत्पादन पर हावी है. 

ये भी पढ़ें: ‘पहले नमाज, फिर बनाई गई मस्जिद’, असम सीएम हिमंत सरमा ने पूछा- हमारी संस्कृति खतरे में क्यों





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *