News

Assam CM Himanta Biswa Sarma says if JMM Stands Against Infiltrators then we can work together


Himanta Biswa Sarma on JMM: असम के सीएम और झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा अक्‍सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. शनिवार (31 अगस्त) को न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि अगर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) घुसपैठियों के खिलाफ खड़ा होगा, तो हमें कोई समस्या नहीं होगी. अगर वे ऐसा करते हैं तो हमें साथ मिलकर काम करने में कोई समस्या नहीं होगी. 

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि इसमें पहले तो झारखंड मुक्ति मोर्चा को फैसला लेना होगा. उन्होंने कहा कि क्या जेएमएम घुसपैठियों के खिलाफ हूै या मैं तुष्टिकरण की राजनीति करता हूं.

इन शर्तों पर BJP को नहीं है कोई आपत्ति- CM हिमंत

बीजेपी के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर, जेएमएम बोल देता है कि मैं तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करता हूं और घुसपैठियों के खिलाफ हूं. तब बीजेपी को कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि सबका साथ और सबका विकास करने के लिए तैयार हूं.

5 टर्म के MLA रहे लोबिन हेम्ब्रम BJP में हुए शामिल 

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के एक दिन बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम भी शनिवार (31 अगस्त) को विपक्षी दल में शामिल हो गए. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने असम के सीएम हिमंत विस्व सरमा की मौजूदगी में हेम्ब्रम को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

लोबिन हेम्ब्रम पांच टर्म विधायक रहे हैं और झामुमो के कद्दावर नेता के रूप में उनकी पहचान रही है. लोबिन हेंब्रम ने कहा कि बचपन से अभी तक हमने जेएमएम में रहकर उसे सजाने-संवारने का काम किया. ईमानदारी और वफादारी के साथ पार्टी को आगे बढ़ाया.

ये भी पढ़ें: Kolkata Rape Case: जेल की ‘रोटी-सब्जी’ पर नखरे करने लगा संजय रॉय, बोला- चाहिए अंडा चाऊमीन; जानिए फिर क्या हुआ





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *