Assam Board Class 12th Registration Starts From November Registration Form Will Be Filled From This Date – Assam Board कक्षा 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नवंबर से, इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म

Assam Board कक्षा 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नवंबर से
नई दिल्ली:
Assam Board Class 12th Registration 2024: असम बोर्ड ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तारीख का ऐलान कर दिया है. असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने घोषणा की है कि वर्ष 2024 की हायर सेकेंडरी या कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अगले महीने की 1 तारीख से भरे जाएंगे. असम बोर्ड ने इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया. एएचएसईसी ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा, ”परिषद फरवरी / मार्च 2024 में हायर सेकेंडरी फाइनल परीक्षा 2024 आयोजित करने की योजना बना रही है. इस संबंध में, ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 1 नवंबर, 2023 से शुरू होगी, जो 30 नवबंर तक चलेंगी.”एएचएसईसी के छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
यह भी पढ़ें
काउंसिल ने संस्थानों के प्रमुखों से अनुरोध किया कि वे अपने छात्रों को उक्त समय अवधि के दौरान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में बताएं ताकि कोई भी छात्र रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से छूट न जाए. असम बोर्ड कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए संबंधित पोर्टल उचित समय पर खोला जाएगा.
बोर्ड परीक्षा शुल्क
एएचएसईसी ने कहा कि सरकारी, प्रांतीयकृत, मान्यता प्राप्त उद्यम स्कूलों से संबंधित स्टूडेंट जिनके माता-पिता की आय 2,00,000 रुपये या उससे कम है, उन्हें परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. बीत वर्ष की बात करें तो नियमित स्कूली छात्रों के लिए असम कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने के लिए 500 रुपये परीक्षा शुल्क लगा था.
फरवरी-मार्च में परीक्षा
सीबीएसई बोर्ड की तरह असम बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं भी फरवरी माह में शुरू होंगी. हालांकि बोर्ड ने अब तक टाइमटेबल जारी नहीं किया है. असम 12वीं बोर्ड परीक्षा फरवरी-मार्च 2024 में तय हैं.