Fashion

Asia largest tulip garden opening date 26 March in Srinagar for tourists ANN


Tulip Garden: जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. डल झील और जबरवान पहाड़ियों के बीच बसा एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन 26 मार्च को खोल दिया जाएगा. ट्यूलिप गार्डन के सहायक पुष्पकृषि अधिकारी आसिफ अहमद ने कहा कि उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर हैं. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ट्यूलिप गार्डन का उद्घाटन करेंगे. इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन की स्थापना 2007 में तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने पर्यटन सीजन को आगे बढ़ाने के लिए की थी. पर्यटन सीजन पहले गर्मियों और सर्दियों तक सीमित था.

अधिकारियों ने कहा कि सिराज बाग के नाम से जाना जाने वाले गार्डन में ट्यूलिप खिलने लगे हैं. आसिफ अहमद ने कहा, “हम हर साल ट्यूलिप गार्डन के लिए कुछ नया करने की कोशिश करते हैं. इस बार हम नई रंग योजना लेकर आ रहे हैं. हमने ट्यूलिप की दो नई किस्में जोड़ी हैं. अब संख्या बढ़कर 74 हो गई है.” फूलों को एक या दो महीने तक खिले रहने के लिए कृषि विभाग चरणबद्ध तरीके से ट्यूलिप बल्ब लगाता है. कृषि विभाग ने इस साल गार्डन में ट्यूलिप की दो नई किस्में जोड़ी हैं.

पर्यटकों के लिए खुशखबरी

नीदरलैंड से आयातित 50,000 ट्यूलिप बल्बों के साथ गार्डन की शुरुआत छोटे पैमाने पर हुई थी. जल्द पर्यटकों के बीच लोकप्रिय हो गया. हर साल पर्यटकों और ट्यूलिप की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले साल 4.65 लाख से अधिक घरेलू और विदेशी पयर्टकों ने गार्डन का दौरा किया था.

कब खुलेगा ट्यूलिप गार्डन

2023 में पर्यटकों की संख्या 3.65 लाख थी. बागबानों के अनुसार इस साल हाइसिंथ, डेफोडिल, मस्करी और साइक्लेमेन जैसे अन्य वसंत फूल भी प्रदर्शित किए जाएंगे. 55 हेक्टेयर में फैले गार्डन में लगभग 17 लाख ट्यूलिप बल्ब लगाए गए हैं. इस साल बाग में 1.7 मिलियन बल्ब पर्यटक खिलते हुए देख पाएंगे. गार्डन का विस्तार लगभग पूरी क्षमता तक पहुंच गया है. 

ये भी पढ़ें- J&K में विधायक को AAP ने दी बड़ी जिम्मेदारी, प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर क्या बोले मेहराज मलिक?
 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *