ASI Allowed To Conduct Laser Scanning Of Puri Jagannath Temple’s Ratna Bhandar – पुरी : ASI को जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार की लेजर स्कैनिंग की अनुमति मिली
खास बातें
- जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने ASI को रत्न भंडार की जांच की अनुमति दे दी है
- ASI पता लगाएगी कि दीवारों में कोई दरार या कोई क्षति तो नहीं हुई है
- एजेंसी श्रद्धालुओं की भीड़ का ध्यान रखते हुए प्रक्रिया पूरी करेगी
पुरी :
पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर (Jagannath temple) के प्रशासन ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) को भगवान के रत्न भंडार की ढांचागत स्थिति जांचने के लिए लेजर स्कैनिंग तकनीक से जांच करने की अनुमति शनिवार को दे दी. चार धामों में से एक पुरी स्थित 12वीं सदी के इस मंदिर में लेजर तकनीक से यह पता किया जाएगा कि पत्थर की दीवारों में कोई दरार तो नहीं आई या कोई क्षति तो नहीं हुई है.