Ashwini Vaishnaw big announcement for CM Yogi Adityanath Gorakhpur said Will build a new railway station near airport ann
Railway Minister Ashwini Vaishnaw in Gorakhpur: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार के बेतिया जाने से पहले गोरखपुर में रविवार (9 फरवरी, 2025) को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. रेल मंत्री ने पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. रेल मंत्री ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन के मॉडल और अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गोरखपुर एयरपोर्ट टर्मिनल के पास नया स्टेशन बनाने के लिए रेलवे व एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ बैठक की और अधिकारियों को रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए.
इसके पूर्व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्टेशन के विकास कार्यों का जायजा लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं, रेलवे के बुनियादी ढांचे और आधुनिकीकरण से जुड़े विषयों पर चर्चा की. गोरखपुर रेलवे स्टेशन को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुधारों पर भी विचार किया गया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस दौरे से गोरखपुर स्टेशन को एक आधुनिक और यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक स्टेशन बनाने में मदद मिलेगी.
‘मुख्यमंत्री के साथ बातचीत करेंगे’
इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “गोरखपुर रेलवे के निर्माण और विकास का कार्य तेज गति के साथ चल रहा है. जो काम शुरू किया गया था, उसमें बहुत तेजी आई है. गोरखपुर रेलवे स्टेशन का डिजाइन हमारी संस्कृति और विरासत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.” उन्होंने कहा, “इसके अलावा एक विषय और चर्चा में आया है. गोरखपुर एयरपोर्ट पर जो नया टर्मिनल बन रहा है, उसमें एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को जोड़ते हुए क्या कोई नया रेलवे स्टेशन बनाया जा सकता है, जो एयरपोर्ट से लगा हुआ हो. इसे लेकर एयरपोर्ट के डायरेक्टर और रेलवे की महाप्रबंधक को साथ बैठकर इसकी योजना तैयार करने के लिए कहा गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री के साथ बातचीत करेंगे.” उन्होंने आगे कहा, “इसके बाद जो यहां के लोगों के लिए सुविधाजनक होगा, उसको ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाएगा.”
ये भी पढ़े:
Naxal Encounter: 14 महीनों में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 274 नक्सली, 2025 में हुए 4 बड़े एनकाउंटर