Ashok Gehlot Welcomes Rahul Gandhi In Rajasthan Mangarh Dham On Tribal Day Talks About Repeating Congress Government | Rajasthan: CM गहलोत ने किया राहुल गांधी का स्वागत, जनता से बोले
Rahul Gandhi in Mangarh: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम पहुंचे. विश्व आदिवासी दिवस पर राहुल गांधी मानगढ़ धाम से सार्वजनिक रैली को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनका स्वागत किया. अशोक गहलोत ने कहा, ‘मुझे बहुत प्रसन्नता है कि राहुल गांधी राजस्थान आए हैं. मानगढ़ की धरती पर उनका स्वागत करता हूं. मानगढ़ वह धरती है जहां गोविंददुरु के नेतृत्व में हजारों आदिवासियों ने आजाद हिंद के लिए बलिदान दिया.’ वहीं, उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस पर राजकीय अवकाश घोषित किया गया है. मानगढ़ धाम ऐतिहासिक इमारत के रूप में डेवलप किया जाएगा, ऐसा पीएम मोदी ने वादा किया था, लेकिन निभाया नहीं. अब राजस्थान की कांग्रेस सरकार इस काम के लिए आगे आएगी.
भैरव मंदिर के पास पुल निर्माण का एलान
भेरवजी मंदिर पर पुल निर्माण की मांग की गई थी, इस पुस निर्माण की मैं घोषणा करता हूं. यहां 37 करोड़ की लागत से पुल बनाया जाएगा. मैंने वादा किया था आप मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देते-देते नहीं थकूंगा. मैंने वो वादा पूरा किया है. अशोक गहलोत ने आगे कहा, ‘मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि कांग्रेस राजस्थान में दोबारा सरकार बनाएगी.’ उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने ‘मिनिमम इनकम गारंटी एक्ट’ बनाया है, जो देश में और कहीं नहीं है. कई ऐसे कानून पास किए हैं जो भारत में और कहीं नहीं हैं.
अशोक गहलोत ने कहा कि इस बार जनता समझ चुकी है कि धर्म-जाति की बात करने वाले और भड़काने वालों की सुनने नहीं वाली. इस बार जनता ने तय कर लिया है कि भारत जोड़ो यात्रा की भावना से कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी.
‘राहुल गांधी ने भारत जोड़ो में उठाए थे चार मुद्दे’
अशोक गहलोत ने कहा, ‘राहुल गांधी ने कहा था कि भारत माता की रक्षा करने का काम उनका है. भारत जोड़ो यात्रा में चार मुद्दे रखे गए थे प्रेम भाईचारा मोहब्बत और अहिंसा से ही देश आगे बढ़ता है, अखंड रहता है. गरीबी-अमीरी कहीं नहीं बढ़नी चाहिए. राहुल गांधी ने जो चार मुद्दे रखे थे, उन्हीं के आधार पर मैंने राजस्थान का बजट पेश किया है. इस बात का गर्व है कि इसी आधार पर राजस्थान के घर-घर में एक संदेश गया है कि बजट में केवल घोषणाएं नहीं हुई हैं, बल्कि घोषणाएं लागू की गई हैं. राजस्थान में सरकार रिपीट हो रही है.’
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राहुल गांधी के मंच से राजस्थान को लेकर सचिन पायलट ने की भविष्यवाणी, कहा- ‘पार्टी की जो नीति रही है उससे…’