ashok gehlot lashed at bhajan lal sharma government after policemen boycotted holi celebration
Rajasthan News: राजस्थान में पुलिस के जवानों ने होली का बहिष्कार किया है. सैलरी बढ़ाए जाने और प्रमोशन के मुद्दे पर वे विरोध जता रहे हैं. इस मुद्दे को अब कांग्रेस भी जोर-शोर से उठा रही है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट और टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सीएम भजनलाल शर्मा सरकार को घेरा है.
अशोक गहलोत ने X पर लिखा, ”कल प्रदेशभर में उल्लासपूर्ण एवं शांतिपूर्वक होली मनाने में योगदान देने के बाद आज पुलिसकर्मी होली का बहिष्कार कर रहे हैं. मेरी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील है कि अविलंब इस मामले में दखल दें एवं पुलिसकर्मियों को होली खेलने के लिए उनकी मांगों पर सकारात्मक फैसला करें. सरकार के समक्ष तमाम लंबित मांगों जैसे डीपीसी से प्रमोशन, मैस भत्ता बढ़ाने, साप्ताहिक अवकाश इत्यादि मांगों को लेकर पुलिसकर्मी आज होली का बहिष्कार कर रहे हैं. पूर्व में हमेशा बजट में पुलिसकर्मियों के हित में घोषणा होती थीं.”
कल प्रदेशभर में उल्लासपूर्ण एवं शांतिपूर्वक होली मनाने में योगदान देने के बाद आज पुलिसकर्मी होली का बहिष्कार कर रहे हैं। मेरी मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp से अपील है कि अविलंब इस मामले में दखल दें एवं पुलिसकर्मियों को होली खेलने के लिए उनकी मांगों पर सकारात्मक फैसला करें।…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 15, 2025
पुलिसकर्मियों से अशोक गहलोत की अपील
अशोक गहलोत ने आगे लिखा, ”होली सालभर में आने वाला त्यौहार है. हमारे नेता प्रतिपक्ष एवं कई विधायकों ने विधानसभा में भी आपकी इन मांगों को उठाया है एवं आगे भी हम मजबूती से सरकार के समक्ष आपकी मांगों को रखेंगे. मेरा सभी पुलिसकर्मियों से निवेदन है कि बहिष्कार पर पुनर्विचार कर आप अपने साथियों एवं परिजनों के साथ होली का त्योहार मनाएं.”
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, ”आज पुलिसकर्मियों द्वारा होली का बहिष्कार करने पर मजबूर होना बहुत ही पीड़ादायक है. बजट विनियोग विधेयक पर बोलते हुए मैंने पुलिसकर्मियों की मैस भत्ता बढ़ाने एवं डीपीसी से प्रमोशन की मांग को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने उठाया था. आगे भी कांग्रेस पार्टी पुलिसकर्मियों की जायज मांगों को सरकार के सामने मजबूती से उठाएगी. मेरी मुख्यमंत्री जी से अपील है कि पुलिसकर्मियों की मांग पर सकारात्मक निर्णय करें जिससे वो भी अपने परिजनों और साथियों के साथ होली मना सकें.”
हम पुलिसकर्मियों की मांग का करते हैं समर्थन- सचिन पायलट
सचिन पायलट ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”प्रदेशभर में होली संपन्न कराने में पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही है, लेकिन अब अपनी लंबित मांगों को लेकर वे खुद होली का बहिष्कार करने को मजबूर हैं. प्रमोशन, भत्ता बढ़ाने, अवकाश, स्थानांतरण पॉलिसी आदि को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ है. इन मुद्दों को लेकर आज राजस्थान के कई क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों ने होली मनाने से मना कर दिया है. पुलिसकर्मियों के हितों की मजबूती से पैरवी करते हुए सरकार से निवेदन है कि संवेदनशीलता से इन मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया जाना चाहिए.”