Ashish Shelar bjp On Raj Thackeray said we are no more friend Mumbai Maharashtra ann | बीजेपी नेता आशीष शेलार के बयान से मची सियासी हलचल, बोले
Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे के साथ संभावित गठबंधन पर सकारात्मक रुख दिखाया है. वहीं अब इस पर बीजेपी और शिवसेना के नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इस बीच महाराष्ट्र बीजेपी के दिग्गज नेता आशीष शेलार ने भी इस मामले पर बयान दिया है.
आशीष शेलार ने कहा, “राज ठाकरे मेरे लिए एक समय में व्यक्तिगत मित्र थे, लेकिन अब नहीं. अब मामला पूरी तरह राजनीतिक है. दो पार्टियां क्या फैसला करती हैं, यह उनका आंतरिक विषय है.
राज ठाकरे-आशीष शेलार में रही दोस्ती
दरअसल, आशीष शेलार और राज ठाकरे के बीच पुराने दिनों में काफी सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं. बीजेपी के अन्य नेताओं की तुलना में शेलार अक्सर राज ठाकरे से व्यक्तिगत मुलाकातों के लिए कृष्णकुंज और शिवतीर्थ जैसे स्थानों पर जाते रहे हैं, लेकिन अब शेलार ने स्पष्ट कर दिया है कि यह दोस्ती अतीत की बात हो गई है.
राज ठाकरे ने क्या कहा?
बता दें कि पिछले दिनों राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे के साथ जाने की बात कहकर महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई कर दिया था. महेश मांजरेकर को दिए गए इस विशेष इंटरव्यू में राज ठाकरे ने कहा, “महाराष्ट्र और मराठी अस्मिता की रक्षा के लिए निजी मतभेद छोटी है. अगर लक्ष्य एक है, तो एक साथ आना कोई मुश्किल बात नहीं. ठाकरे बंधुओं के बीच जो भी मतभेद हैं, वे राज्य के भविष्य की तुलना में बहुत छोटे हैं. अगर मराठी स्वाभिमान की रक्षा करनी है, तो सभी राजनीतिक दलों के मराठी नेताओं को एकजुट होकर आगे आना होगा.”
क्या साथ आएंगे ठाकरे ब्रदर्स?
राज ठाकरे के इस बयान का उद्धव ठाकरे ने भी स्वागत करते हुए सकारात्मक प्रतिक्रिया दी, जिससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ठाकरे एक मंच पर आ सकते हैं. वहीं अब सवाल यह है कि क्या ठाकरे बंधुओं की यह संभावित एकजुटता महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा बदलाव ला सकती है? और बीजेपी इस समीकरण को किस तरह से देखेगी यह आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा.