Fashion

Aseem Rai Murder Case: असीम राय हत्याकांड के आरोपी कांग्रेस पार्षद के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, लगे जय श्री राम के नारे



<p style="text-align: justify;"><strong>Chhattisgarh News: </strong>छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भी यूपी की तरफ बुलडोजर की कार्रवाई देखी गई. बीजेपी नेता असीम राय हत्याकांड के साजिशकर्ता कांग्रेस पार्षद विकास पाल के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया. इस दौरान असीम राय के समर्थकों ने जय श्री राम के नारे लगाए. हत्याकांड में कांग्रेस पार्षद का नाम आने के बाद से ही बुलडोजर कार्रवाई की मांग की जा रही थी. असीम राय की हत्या की वजह विकास पाल द्वारा पखांजुर में कॉम्प्लेक्स का अवैध निर्माण था. इस कॉम्प्लेक्स के टूटने के डर से ही आरोपी ने हत्या की साजिश रची.</p>
<p style="text-align: justify;">बुलडोजर कार्रवाई के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. पखांजुर के तहसीलदार कुलदीप ठाकुर ने बताया कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई के लिए प्रशासन ने तीन दिन पहले ही हत्या के आरोपी पार्षद विकास पाल के नाम नोटिस जारी किया था, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं होने पर अवैध निर्माण को लेकर कॉम्प्लेक्स &nbsp;तोड़ने की कार्रवाई की गई. नगर पंचायत पखांजूर के वार्ड-2 के पार्षद विकास पाल द्वारा अतिक्रमण कर बनाया गया लॉज और कॉम्प्लेक्स तोड़ने प्रशासन की टीम सुबह 6 बजे ही मौके पर पहुंच चुकी थी. कार्रवाई के दौरान दोनों ओर से मार्ग को बंद कर दिया गया. लॉज और होटल में रखे सभी सामान को निकाला गया और सुबह से &nbsp;ही कार्रवाई चलती रही और पूरा समान बाहर निकालने के बाद विकास पाल के बेटे को सुपुर्द कर दिया गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नियमों के खिलाफ किया गया था निर्माण</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जिस लॉज और कॉम्प्लेक्स को प्रशासन की ओर से तोड़ा गया है, उसका निर्माण नगर पंचायत पालिका नियमों के खिलाफ बिना अनुज्ञा और अनुमति के किया गया था. इस जमीन का पट्टा भी नहीं था, विकास पाल ने इस भूमि का पट्टा बनाने का आवेदन जरूर दिया था, लेकिन प्रकरण बनने के बाद कोई रकम जमा नहीं की. इसलिए पट्टा नहीं बना. विकास पाल ने पहले कहा था उसने पट्टा बनवाने 10 लाख रुपये जमा किए हैं. इधर तहसीलदार कुलदीप ठाकुर ने कहा कि निर्माण अवैध होने के कारण तोड़ा गया है. उक्त जमीन के लिए साल 2022 में पट्टा प्रकरण जरूर बना था. पट्टे के लिए आवेदक ने कोई रकम जमा नहीं कराई जिससे पट्टा नहीं बना और तीन दिन पहले नोटिस भेजने पर भी कोई संतुष्टजनक जवाब नहीं मिलने के चलते इस अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दो मुख्य आरोपियों ने रची थी हत्या की साजिश</strong></p>
<p style="text-align: justify;">प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई को लेकर बीजेपी नेता के समर्थकों ने खुशी जताई है. 8 जनवरी को बीजेपी नेता असीम राय की पखांजूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से ही लगातार बीजेपी के कार्यकर्ता आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे, हालांकि घटना के चार दिन बाद ही पुलिस ने इस मामले में कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसमें मुख्य आरोपियों में कांग्रेस पार्षद विकास पाल और पखांजूर नगर पंचायत के अध्यक्ष बप्पा गांगुली का नाम सामने आया था. नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के चलते कुर्सी जाने के डर से और पार्षद विकास पाल ने अवैध निर्माण की पोल खुलने के डर से साजिश रचकर बीजेपी नेता असीम राय की हत्या करा दी थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Ram Mandir Opening: अंबिकापुर में एक लाख दीयों से लिखा &lsquo;जय श्री राम&rsquo;, जगमगा उठा पूरा गांधी स्टेडियम" href="https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/ayodhya-ram-mandir-pran-pratishtha-jai-shri-ram-written-with-one-lakh-diyas-in-ambikapur-entire-gandhi-stadium-lit-up-ann-2592924" target="_blank" rel="noopener">Ram Mandir Opening: अंबिकापुर में एक लाख दीयों से लिखा &lsquo;जय श्री राम&rsquo;, जगमगा उठा पूरा गांधी स्टेडियम</a><br /></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *