Asaram Bapu admitted in Pune for treatment Rajasthan High Court granted 7 days parole
Asaram Bapu Admitted in Pune: राजस्थान हाई कोर्ट ने नाबालिग लड़की से रेप के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम बापू को आयुर्वेदिक इलाज कराने की अनुमति दी है. उन्हें 7 दिन की मेडिकल पैरोल पर छोड़ा गया है ताकि वे पुणे के एक आयुर्वेदिक अस्पताल में उपचार करा सकें. इस दौरान आसाराम बापू को कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक निजी कॉटेज में उनकी हृदय संबंधी बीमारी का इलाज होगा.
आसाराम बापू, जो पिछले कुछ दिनों से हृदय रोग से पीड़ित थे. आसाराम अब पुलिस हिरासत में रहकर इलाज कराएंगे. न्यायमूर्ति पीएस भाटी और न्यायमूर्ति मुन्नारी लक्ष्मण की पीठ ने यह आदेश दिया. पुणे पुलिस ने पहले यह आशंका जताई थी कि अगर उन्हें स्थानीय अस्पताल में रखा गया तो कानून-व्यवस्था की समस्या हो सकती है. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें पुणे में इलाज कराने की मंजूरी दे दी.
83 वर्षीय आसाराम बापू जिन्हें सितंबर 2013 में गिरफ्तार किया गया था अब दिल की बीमारी के लिए पुणे के माधवबाग अस्पताल में सात दिनों तक इलाज कराएंगे. उन्हें इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई ले जाया गया जहां उनके साथ जोधपुर पुलिस अधिकारी और अन्य अधिकारी भी थे.
13 अगस्त को उच्च न्यायालय ने आसाराम को सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में महाराष्ट्र के एक आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दी थी. साथ ही, कुछ शर्तें भी लगाई गई थीं, जिनमें उनके साथ चार पुलिसकर्मी होंगे और उन्हें दो परिचारक रखने की अनुमति दी गई थी. इलाज और परिवहन की लागत सहित पुलिस सहायता का खर्च भी आसाराम को ही वहन करना होगा. इससे पहले, उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय ने स्वास्थ्य के आधार पर उनकी सजा पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया था.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले छत्रपति संभाजी राजे और बच्चू कडू आएंगे साथ, MVA-NDA का समीकरण करेंगे खराब?