Asaduddin Owaisi Targeted CM Yogi Adityanath Over Kanwar Yatra Name Plate Row Compare With Hitler
Name Plate Row: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर बनाए गए नेम प्लेट नियम को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि इस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया है लेकिन राजनीतिक बयानबाजी अभी भी जारी है. इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए उनकी तुलना हिटलर से कर दी.
पार्टी की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “कई मुसलमानों को नौकरी से निकाल दिया गया और उनके कहा गया कि 5 अगस्त के बाद आना. ये तो हमारे मुल्क के आईन के खिलाफ है. इस बात की इजाजत नहीं मिलती है कि किसी के साथ मजहब के नाम पर नाइंसाफी की जाए. हमारे देश का कानून कहता है कि सब बराबर हैं, कोई बड़ा छोटा नहीं है. उत्तर प्रदेश की सरकार ने जो कानून बनाया उससे मुझे हिटलर की याद आ गई.”
‘योगी सरकार का फैसला दिलाता हिटलर की याद’
उन्होंने आगे कहा, “1930 में जर्मनी के अंदर हिटलर को याद करते हैं तो हिटलर ने यहूदियों से कहा था कि आप अपने दाएं हाथ के ऊपर स्टार ऑफ डेविड यानि जो निशान है उसका पट्टा बांधना पड़ेगा. इसके बाद हिटलर ने कहा कि यहूदियों से कोई सामान नहीं खरीदेगा, उनका बायकॉट होगा. ये जो फैसला उत्तर प्रदेश की योगी हुकूमत ने लिया वो हिटलर के फैसले की याद को ताजा करता है. सुप्रीम कोर्ट ने उस फैसले पर रोक लगा दी है.”
‘मुसलमानों के घरों को गिराया जा रहा’
इसके अलावा, असदुद्दीन ओवैसी ने मध्य प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा, “जहां कही भी बीजेपी है वहां पर मुसलमानों के साथ भेदभाव है. मध्य प्रदेश में 11 से ज्यादा मुसलमानों के घरों को बुलडोजर से गिरा दिया गया. 4 जून को नतीजे आए उसके बाद 14 से 15 मुसलमानों की मौत मॉब लिंचिंग में हुई. इसी तरह हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, वहां पर एक मुसलमान को लेकर अफवाह उड़ाई गई कि उसने गाय की कुर्बानी दी जबकि उसने बकरीद पर भैसे की कुर्बानी दी थी.”
ये भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi on RSS: ‘कोई भी सिविल सर्वेंट अगर RSS का मेंबर है तो….’, मोदी सरकार के किस कदम पर भड़क गए ओवैसी