News

Asaduddin Owaisi reacts on Karni sena vandalism in SP Leader Ramji Lal Suman residense


Ramji Lal Suman: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित निवास पर बुधवार (26 मार्च) को तोड़फोड़ हुई. रामजीलाल के राणा सांगा पर दिए गए बयान के कारण करणी सेना ने इस तोड़फोड़ को अंजाम दिया. सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें हैं, जिनमें नजर आ रहा है कि करणी सेना जब यह सब कर रही थी तो पुलिसकर्मी चुपचाप खड़े देख रहे थे. इन तस्वीरों पर अब AIMIM प्रमुक असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि तोड़फोड़ करने वाले अगर मुस्लिम होते तो देशद्रोह का केस लगा दिया जाता और फौरन बुलडोजर भी चल जाता.

ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा है, ‘अगर ये तोड़फोड़ करने वाले एम (मुस्लिम) होते तो भाजपा की योगी सरकार की क्या प्रतिक्रिया होती? लाठीचार्ज, गोलीबारी, गिरफ्तारी फिर देशद्रोह, एक सरकारी कर्मचारी पर हमला, बुलडोजर और शाम 6 से 9 बजे तथाकथित राष्ट्रवादी उन्हें एम (मुस्लिम) राजा के एजेंट कहते लेकिन माशाअल्लाह ऐसा कुछ नहीं हुआ.’

क्यों हुई तोड़फोड़?
सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा को गद्दार कह दिया था. उन्होंने कहा था, ‘भाजपा वाले कहते रहते हैं कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था. अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो. बाबर की आलोचना करते हो तो राणा सांगा की क्यों नहीं?’

रामजीलाल सुमन के इस बयान पर बीजेपी और हिंदुवादी तमाम संगठनों ने आक्रोश जताया था. इसके बाद करणी सेना ने बुधवार को उनके आगरा स्थित आवास पर धावा बोल दिया. पुलिस ने भीड़ को रोकने की कोशिश की लेकिन वह बल प्रयोग करते नजर नहीं आए. ऐसे में सपा से लेकर तमाम विपक्षी दल ने एक सांसद के घर हुए हमले पर योगी सरकार की उदासीनता पर सवाल खड़े किए हैं.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *