Asaduddin Owaisi Reaction on ratlam muslim boys forced to chant Jai Shri Ram beaten MP Police FIR
MP Muslim Boy Beaten Case: मध्य प्रदेश के रतलाम में एक युवक ने खास समुदाय के तीन बच्चों को पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवक तीनों बच्चों को थप्पड़ और चप्पल से पीटता नजर आ रहा है और उसके बाद जय ‘श्री राम बुलवा’ रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ये कैसा समाज है, जो भगवान की भक्ति खुद नहीं करता बल्कि गैर मजहब के लोगों को मार पीट कर उनसे नारे लगवाते हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “दो नाबालिग लड़के, जो 3 मुसलमान बच्चों को पीट रहे थे और उनसे JSR के नारे लगवा रहे थे, उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. ये कैसा समाज है, जिसके लोग अपने भगवान की भक्ति खुद नहीं करते बल्कि गैर मजहब के लोगों को मार पीट कर उनसे नारे लगवाते हैं? सोचिए, इन लड़कों का सामाजिक माहौल और उनकी परवरिश कैसी हो रही है कि ये अब से ही लिंचिंग में कोर्स कर चुके हैं.”
‘इन लड़कों में भाजपा नेता वाले सारे गुण’
असदुद्दीन ओवैसी आगे लिखा, “सवाल ये है कि क्या भाजपा के मुख्यमंत्री खुद इन लड़कों की गुलपोशी करेंगे या मोदी के कोई मंत्री को बुलाया जाएगा? इन लड़कों में वो सारे गुण हैं जो भाजपा के एक भावी नेता में होने चाहिए.”
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
बच्चों की पिटाई का ये वीडियो कुछ दिनों पहले का बताया जा रहा है, जिसके वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में विशेष समुदाय के लोगों में माणक चौक थाने पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इसके बाद पुलिस ने लोगों के कहने पर और वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश भी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- राज्यसभा की सीट नंबर 222 से मिली 500 के नोटों की गड्डी! सिंघवी को है अलॉट; जानें नोट कांड की पूरी कहानी