Asaduddin Owaisi First Reaction On Karnataka Election Result 2023 Said Congress Should Fulfil Promises
Karnataka Election Result 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है. इस बीच कांग्रेस की जीत पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का पहला बयान सामने आया है. रविवार (14 मई) को ओवैसी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव से पहले जनता से किए गए अपने वादों को पूरा करेगी.
ओवैसी ने कहा, “कर्नाटक के जो नतीजे सामने आए, उसमें हमारी पार्टी के दो उम्मीदवार थे… मैं जनता का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने हमारी पार्टी के उम्मीदवारों को वोट दिया, हालांकि हम जीत नहीं पाए. हम और मेहनत करेंगे… हमारे हौसले पस्त नहीं होने वाले हैं.”
AIMIM को मजबूत करने का काम जारी रहेगा
हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “कर्नाटक की जनता ने जो फैसला लिया है उसने कांग्रेस को सत्ता दी है. हम उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस लोगों से किए गए अपने वादों को पूरा करेगी. हालांकि, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में एआईएमआईएम को मजबूत करने का काम जारी रहेगा.”
कांग्रेस को मिली बड़ी जीत
बता दें कि कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के नतीजे 13 मई को घोषित किए गए, जिसमें कांग्रेस ने बंपर जीत हासिल करते हुए 135 सीट जीतीं हैं. बीजेपी केवल 66 सीटों पर ही सिमट गई और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के जनता दल (सेक्यूलर) ने 19 सीटें जीती हैं. आठ बार के विधायक शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री बनने की अपनी इच्छा सार्वजनिक रूप से जाहिर की है.
कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक
इस बीच कर्नाटक में मुख्यमंत्री को चुनने के लिए रविवार को बेंगलुरु के शांगरी-ला होटल में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक चल रही है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री के लिए राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया का नाम सबसे आगे चल रहा है.